समस्तीपुर में करंट लगने से मिस्त्री की मौत:रॉड लगाते समय लगा बिजली का झटका, घर का हो रहा था निर्माण

Nov 18, 2025 - 10:30
 0  0
समस्तीपुर में करंट लगने से मिस्त्री की मौत:रॉड लगाते समय लगा बिजली का झटका, घर का हो रहा था निर्माण
समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीन नगर चांदनी चौक बाजार मोहल्ले में करंट लगने से एक मिस्त्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान इसी मोहल्ले के और राजू पासवान के बेटा अविनाश पासवान (26) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। शव का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह सदर अस्पताल में कराया गया है। अविनाश दो बेटियों का पिता था, जबकि उसकी पत्नी गर्भवती थी। घटना के संबंध में मृतक अविनाश के भाई राजू पासवान ने बताया कि उसका भाई राजमिस्त्री का काम करता था। मोहल्ला में ही एक घर का निर्माण चल रहा था। जहां पर पिलर के लिए रॉड वह लगा रहा था। इसी दौरान रॉड ऊपर से गुजर रही 11,000 बिजली के तार में सट गई। जिस कारण उसे करंट का जोड़ का झटका लगा। वह गंभीर रूप से झुलस गया। मोहिउद्दीन नगर थाने में दर्ज होगी प्राथमिकी हल्ला होने पर जुटे आसपास के लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए मोहिउद्दीननगर पीएसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। पटोरी के डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि करंट लगने से मजदूर की मौत हुई है । शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना को लेकर एक प्राथमिकी मोहिउद्दीन नगर थाने में दर्ज की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News