आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतदाता जागरूकता बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है। एक महत्वपूर्ण पहल के तहत जिला स्वीप आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने नालंदा के करायपरसुराय प्रखंड के डियावां गांव में एक व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। डॉ. मानव ने इस अवसर पर चुनावी चौपाल लगाकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ प्रत्यक्ष संवाद स्थापित किया। उन्होंने मतदाताओं को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी के महत्व को बताया। अपने संबोधन में डॉ. मानव ने कहा कि लोकतंत्र में आपका एक-एक वोट निर्णायक होता है। इसलिए इसे कभी बर्बाद होने न दें।" उन्होंने सभी पात्र मतदाताओं से अपील की कि वे चुनाव के दिन उत्साहपूर्वक अपने घरों से निकलकर मतदान में भाग लें और एक अच्छी सरकार के गठन में अपना योगदान दें। लोभ-लालच और जातिवाद के खिलाफ चेतावनी दी स्वीप आइकॉन ने एक गंभीर मुद्दे की ओर इशारा करते हुए कहा कि कई लोग लोभ-लालच, जात-पात और भाई-भतीजावाद के चक्कर में पड़कर अपने वोट की वास्तविक अहमियत को भूल जाते हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह प्रवृत्ति देश के लोकतंत्र के लिए एक गंभीर खतरा है। "सभी मतदाता जागरूक बनें और बिना किसी भय के मतदान केंद्र पर जाएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजनों और अन्य जरूरतमंद मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील डॉ. मानव ने उन लोगों से विशेष अपील की जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे व्यक्ति तत्काल अपने स्थानीय बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से संपर्क करें या ऑनलाइन आवेदन करके अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने चुनाव के दिन शत-प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प लिया। यह संकल्प लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनभागीदारी की मजबूती को दर्शाता है।