लंबे समय से फरार तीन वारंटियों को दबोचा

Aug 14, 2025 - 04:30
 0  0
लंबे समय से फरार तीन वारंटियों को दबोचा
कोढ़ा| रौतारा पुलिस ने पूर्व में दर्ज एक आपराधिक मामले में फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अशोक चौहान, बंधन चौहान और बिट्टू चौहान तीनों साकिन गोविंदपुर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि ये सभी आरोपी लंबे समय से फरार थे। भास्कर न्यूज। पूर्णिया जिले में एचआईवी व एड्स नियंत्रण व लोगों को जागरूक करने के लिए बुधवार को जीएमसीएच स्थित जिला एड्स नियंत्रण कार्यालय में अधिकारियो की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला संचारी रोग एवं एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. कृष्ण मोहन दास ने की। बैठक में मुख्य रूप से एचआईवी एवं एड्स को लेकर जिले में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के विषय पर चर्चा की गई। डॉ. कृष्ण मोहन दास ने कहा कि एचआईवी एवं एड्स एक संक्रमण बीमारी है। जिसका समय पर रोकथाम और उपचार नहीं कराने पर यह संक्रमण एक से दूसरे व्यक्ति में फैलता है और इससे पीड़ित का जान भी जा सकता है। इसके लिए डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News