मतदाता पुनरीक्षण को सफल बनाने में युद्ध स्तर पर कार्य करें कार्यकर्ता : ईश्वर मंडल
भास्कर न्यूज|दरभंगा जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक पार्टी कार्यालय कर्पूरी सभागार में जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान जिला संगठन के 115 नव मनोनीत पदाधिकारियों एवं सदस्यों को मनोनयन पत्र भी जिलाध्यक्ष मंडल के दौरान सौंपा गया। आयोजित इस बैठक में मौजूद जिला कार्यकारिणी के तमाम सदस्य, प्रखंड अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष एवं बी एल ए सहित बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल ने कहा कि प्राथमिकता के रूप में बीएलए 2 एवं मतदाता पुनरीक्षण के कार्य को सफल रूप देना होगा। इस कार्य को सफल रूप देने में जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अहम भूमिका निभानी होगी। खासकर मतदाता पुनरीक्षण के कार्यों को युद्ध स्तर अंतिम रूप देने की बात कहते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि नेताओं से कहा है कि एक अगस्त, 2025 को प्रकाशित मतदाता सूची का सत्यापन बारीकी से करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि सूची में किसी भी योग्य मतदाता का नाम छूटे नहीं और किसी भी प्रकार के फर्जी नाम जुटे नहीं। इस दिशा में निर्वाचन आयोग द्वारा दावा-आपत्ति के लिए एक माह का समय भी निर्धारित किया गया हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमें उन मतदाताओं का विशेष रूप से ध्यान रखना है जो अभी खेती में या राज्य से बाहर रह रहे हैं। इस बैठक में जिला संगठन प्रभारी केदार नाथ भंडारी, पूर्व प्रदेश महासचिव राजकुमार झा, शंभू नाथ झा, गंगा प्रसाद सिंह, शिवनंदन सिंह,पूर्व महानगर अध्यक्ष, मदन प्रसाद राय, दीदार हुसैन चांद, अली हसन अंसारी, कार्यालय प्रभारी नागेंद्र पासवान, महिला पर जिलाध्यक्ष ललित झा, अंजुला शर्मा, जिला प्रवक्ता रवींद्र यादव, सुनील ठाकुर आदि थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0