भोजपुर में 3 घंटे बिजली रहेगी ठप:सड़क के चौड़ीकरण का होगा काम, दोपहर के एक बजे तक आपूर्ति बंद
आरा के ए. टू. जेड. (धोबी घटवा) PSS से निर्गत जगदेवनगर फीडर से तीन घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी। आज 20 अगस्त दिन बुधवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 1 तक बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। कनीय विद्युत अभियंता की ओर से बताया गया कि रोड कंस्ट्रक्शन विभाग की ओर से धोबीघटवा मोड पर सड़क चौड़ीकरण काम मे अधिष्ठापित नए पोल पर तार को लगाने का काम किया जाएगा,जिसके कारण इस फीडर से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली उपभोक्ता से अपील है कि पहले से अपने अपने घरों के जरूरी काम को निपटा लें और पानी की व्यवस्था कर ले। उपभोगताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है। मेंटेनेंस का काम भी किया जाएगा इस दौरान फीडर में ग्रीष्मकाल मेंटेनेंस का काम भी किया जाएगा व डालो की छटाई भी की जाएगी। साथ ही इस क्षेत्र के सभी पोल व जर्जर तार की भी मरम्मती की जाएगी। ताकि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न नहीं हो। इसके लिए सभी बिजली उपभोक्ताओं से सूचना देकर अपील की गई है, बिजली से जुड़ा काम को समय से पहले निपटा ले । क्योंकि इन इलाकों में बिजली नही रहेगी । उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए होने वाली परेशानी को लेकर खेद प्रकट करते हुए सहायक अभियंता ने कहा कि काम खत्म होने के साथ जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जाएगी । गांव के इन क्षेत्रों की गुल रहेगी बिजली:– जगदेव नगर, मिल्की अनाईठ, बाजार समिति , भगवानपुर चौक, सिद्धार्थ नगर, अनाईठ यादव टोली, कुर्मी टोला, व अन्य आसपास के क्षेत्र।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0