बेतिया के सिरिसिया थाना पुलिस ने देसी कट्टा और कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शनिवार शाम सिरिसिया थाना क्षेत्र के बाबू टोला गरभुआ गांव में एक दुकान पर छापेमारी के दौरान हुई। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बाबू टोला गरभुआ निवासी अशोक मिश्र के रूप में हुई है। SDPO विवेक दीप ने बताया कि अशोक मिश्र के पास से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने दुकान में लकड़ी के काउंटर के नीचे छिपाकर रखे गए इस हथियार को जब्त कर लिया। SDPO ने आगे बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। क्षेत्र में लगातार गाड़ी चेकिंग, छापेमारी और अन्य सुरक्षा संबंधी कार्रवाई की जा रही है। अपनी दुकान में देसी कट्टा रखे हुए था अशोक मिश्र शुक्रवार को सिरिसिया थानाध्यक्ष अनंत कुमार को सूचना मिली थी कि अशोक मिश्र अपनी दुकान में देसी कट्टा रखे हुए हैं। उन्होंने यह जानकारी वरीय अधिकारियों को दी। सूचना के आधार पर एसएसपी डॉ. शौर्य सुमन ने एक टीम गठित की। जब टीम ने दुकान पर छापेमारी की, तो अशोक मिश्र ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। छापेमारी टीम में सिरिसिया थानाध्यक्ष अनंत कुमार, पुलिस उपनिरीक्षक खुशबू कुमारी, पुलिस उपनिरीक्षक केके मुर्मू और थाने के अन्य सिपाही व गृहरक्षक शामिल थे।