बेतिया में चोरों ने तोड़ा घर का ताला:46 हजार नकद और सोने-चांदी के गहने ले गए , परिवार सो रहा था, पुलिस जांच में जुटी

Sep 6, 2025 - 16:30
 0  0
बेतिया में चोरों ने तोड़ा घर का ताला:46 हजार नकद और सोने-चांदी के गहने ले गए , परिवार सो रहा था, पुलिस जांच में जुटी
बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर कोतरहा वार्ड संख्या-2 में शुक्रवार की रात चोरी की वारदात से सनसनी फैल गई है। चोरों ने दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया। इसके बाद आलमारी व संदूक तोड़कर लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने और 46,500 रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। घटना से पीड़ित परिवार दहशत में है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। देर रात करीब 1 बजे तीन युवक घर में दाखिल हुए पीड़ित बलिराम यादव की मानें तो,घर में देर रात करीब 1 बजे तीन युवक चोरी की नीयत से दाखिल हुए। परिवार के सदस्य गहरी नींद में सोए हुए थे, तभी चोरों ने मौका पाकर घर का ताला तोड़ा और अंदर आ गए। घर में रखे संदूक और अलमारी को तोड़कर नकदी और गहनों की चोरी की । सुबह नींद खुलने पर जब परिजन जागे तो घर का दरवाजा टूटा हुआ और सामान बिखरा पड़ा मिला। गहनों और नकदी की गुमशुदगी देखकर परिवार के होश उड़ गए। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी पीड़ित बलिराम यादव ने बताया कि, इस चोरी में उनकी जमा-पूंजी और घर की महिलाओं के जेवरात सब कुछ चला गया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना थाने में दी। आवेदन मिलते ही नौतन थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पासवान ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच अधिकारी को घटनास्थल पर भेजा। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और साक्ष्य जुटाए। चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी थाना प्रभारी ने बताया कि, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल गांव में हुई इस घटना के बाद लोग सहमे हुए हैं। लोगों का कहना है कि, लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। श्यामपुर कोतरहा की यह चोरी की घटना पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News