बरौनी से कोटा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन:स्लीपर क्लास के 6 और 5 जनरल कोच होंगे, 20 सितंबर से 27 दिसंबर तक सुविधा

Sep 9, 2025 - 00:30
 0  0
बरौनी से कोटा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन:स्लीपर क्लास के 6 और 5 जनरल कोच होंगे, 20 सितंबर से 27 दिसंबर तक सुविधा
पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेन चला रही है। इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बरौनी से कोटा (सोगरिया स्टेशन) के बीच 20 सितंबर से 27 दिसंबर तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। सीपीआरओ ने बताया कि बिहार से कोटा जाने-आने वालों के लिए यह ट्रेन काफी सुविधाजनक होगी। इस स्पेशल ट्रेन में सेकेंड क्लास एसी के 2, थर्ड क्लास एसी के 5, थर्ड क्लास एसी इकोनॉमी क्लास के 2, स्लीपर क्लास के 6 तथा 5 जनरल कोच होंगे। कब कौन से स्टेशन पहुंचेगी सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि ट्रेन नंबर-05211 बरौनी-सोगरिया (कोटा) स्पेशल 20 सितंबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी से 16.10 बजे (शाम में 4.10) खुलकर अगले दिन 18.30 बजे (देर शाम साढ़े छह बजे) सोगरिया पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-05212 सोगरिया (कोटा)-बरौनी स्पेशल 21 सितंबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को सोगरिया से 19.50 बजे (देर शाम 7.50 बजे) खुलकर अगले दिन 23.45 बजे (रात पौने बारह बजे) बरौनी पहुंचेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News