दीवार काटकर गोदाम में सेंधमारी, साउंड का लाखों का सामान चोरी, छानबीन जारी

Sep 11, 2025 - 04:30
 0  0
दीवार काटकर गोदाम में सेंधमारी, साउंड का लाखों का सामान चोरी, छानबीन जारी
समस्तीपुर | मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशनपुर वार्ड छह मलहटोली मुंहबन्ना के पास समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य मार्ग के किनारे एक साउंड सिस्टम टेंट गोदाम में अज्ञात चोरों ने मंगलवार की रात बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने गोदाम के पीछे की दीवार काटकर प्रवेश किया और 35 अंम्प्लीफायर सिस्टम व अन्य समानों की चोरी कर ली। चोरी हुए समानों और उपकरण की कीमत 20 लाख रुपए बतायी जा रही थी। चोरी से पहले बदमाशों ने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे का वायर काट दिया और डीभीआर भी अपने साथ ले गए। पीड़ित रमेश पंडित के पुत्र राजेश कुमार पंडित ने बताया कि रात करीब 11 बजे उन्होंने गोदाम में ताला बंद कर सोने गए थे। इसके बाद ही अज्ञात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी बुधवार की सुबह तब हुई जब गोदाम मालिक शौच के लिए उठे। उन्होंने देखा कि गोदाम का पिछला हिस्सा टूटा हुआ है और अंदर से कई मशीनें गायब हैं। चोर खराब पड़ी मशीनों को वहीं छोड़कर बाकी सभी लेकर फरार हो गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News