बच्चे ने मां को 11 हजार वोल्ट तार से बचाया:किशनगंज में CCTV में कैद हुई घटना, 3 साल के मासूम की सूझबूझ से टला हादसा
किशनगंज में 3 साल के बच्चे की समझदारी से उसकी मां की जान बच गई। वरना, बड़ा हादसा हो सकता था। बच्चे की सूझबूझ का वीडियो सामने आते ही लोग इसे चमत्कार का नाम दे रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, कैसे बच्चे ने अपनी मां को 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से ठीक पहले खींचकर सुरक्षित स्थान पर ले गया। यह घटना सौदागर पट्टी स्थित एक दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। दुकान के बाहर खड़े थे मां-बेटा घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। सौदागर पट्टी अंतर्गत पुष्पांजलि नामक एक कपड़े की दुकान के बाहर की है, जहां बच्चा अपनी मां के साथ दुकान के बाहर खड़ा था। CCTV फुटेज के अनुसार, बच्चे की नजर अचानक ऊपर लटक रहे बिजली के तारों पर पड़ी। उसने तुरंत अपनी मां का हाथ खींचा और उन्हें दुकान के अंदर ले गया। हटते ही गिरा हाई वोल्ट का तार उनके वहां से हटते ही 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार टूटकर नीचे गिर पड़ा। यदि समय रहते बच्चा अपनी मां को अंदर नहीं ले जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि इस घटना के बाद दुकानदार के की ओर से बिजली विभाग को सूचना दी गई, और तार को ठीक करवाया गया। इधर इस वीडियो के सामने आने के बाद से पूरे जिले में इसकी चर्चा हो रही है। क्या बोले दुकानदार...
पुष्पांजलि के मिठू जी ने बताया कि, मां- बेटे मेरे दुकान में कपड़े खरीदने आए थे, सामान लेने के बाद वो जाने लगे। दुकान के बाहर वो लोग थोड़ी देर के लिए रुके और सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तार गिरने लगा। तभी बच्चे की नजर उसपर पड़ी। उसने समय न गवांते हुए अपनी मां को वहां से हटा दिया । मासूम की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते टल गया। इस घटना के बाद मैनें बिजली विभाग इसकी जानकारी दी। क्या बोले टाऊन थाने के थाना अध्यक्ष ... थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि, अभी तक किसी की ओर से इसकी जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे देखा, और मामले की जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0