बक्सर में सिंचाई के दौरान किसान की मौत:मोटर के स्टार्टर का बटन दबाते समय लगा करंट, बिजली विभाग पर उठे सवाल

Aug 7, 2025 - 16:30
 0  0
बक्सर में सिंचाई के दौरान किसान की मौत:मोटर के स्टार्टर का बटन दबाते समय लगा करंट, बिजली विभाग पर उठे सवाल
बक्सर के चौसा प्रखंड के रसूलपुर गांव से एक दुखद घटना सामने आई है। गुरुवार को खेत में सिंचाई करने के दौरान करंट लगने से जनार्दन यादव (45) की मौके पर ही मौत हो गई। जनार्दन यादव सुबह अपने खेत में पानी देने के लिए मोटर चालू करने गया था। इसी दौरान मोटर के स्टार्टर में अचानक करंट फैल गया। स्टार्टर का बटन दबाते समय वह करंट की चपेट में आ गए। करंट लगते ही वो वहीं गिर पड़ा और उसकी तत्काल मौत हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीण घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। जनार्दन यादव गांव के मेहनती और मिलनसार किसान माने जाते थे। उनकी असामयिक मौत ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य पूजा देवी ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनार्दन यादव जैसे मेहनती किसान की मौत से समाज को बड़ी क्षति हुई है। आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की मांग ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि खेतों में लगे मोटर और तारों की नियमित जांच नहीं होने से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। बटाई और पैसे पर खेत लेकर करता था खेती जनार्दन यादव गांव में अपने खेत के साथ जमींदारों से बटाई और पैसे पर खेत लेकर खेती करता था। वो अपने परिवार का भरण पोषण और बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहा था। लोगों ने प्रशासन से परिवार के पुनर्वास और बच्चों की शिक्षा के लिए भी सहयोग की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News