'पहले लालू यादव राज में अपहरण का उद्योग चलता था':HAM प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे जीतन राम मांझी बोले, तेजस्वी यादव को झूठा बताया

Oct 18, 2025 - 20:30
 0  0
'पहले लालू यादव राज में अपहरण का उद्योग चलता था':HAM प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे जीतन राम मांझी बोले, तेजस्वी यादव को झूठा बताया
कुटुंबा विधानसभा सीट से हम पार्टी के टिकट पर एनडीए प्रत्याशी के रूप में ललन राम ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। वे दर्जनों समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे तथा नामांकन भरा। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि इस बार कुटुंबा समेत जिले के सभी विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत होगी। नामांकन के बाद अंबा के प्लस टू उच्च विद्यालय चिल्हकी अंबा में जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी आशीर्वाद देने पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सीट शेयरिंग में मुझे उम्मीद से कम सीट मिला है। लेकिन इसके बावजूद भी मैं संतुष्ट हूं। मुसीबत में भी खुश रहने की कोशिश करता हूं यह मेरा संस्कार है। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में यह देखने को मिला कि जमीन पर और कुर्सी पर बैठने वाले हम पार्टी कहीं कार्यकर्ता होते थे। बाकी दलों के कार्यकर्ता तो मंच पर बैठते थे। कार्यकर्ताओं की संख्या देखकर मुझे उम्मीद था कि एनडीए में मुझे और अधिक सीटें मिलेगी लेकिन छह सीट पर ही संतोष करना पड़ा। इसके बावजूद भी मैं मजबूती से एनडीए के साथ हूं। जीतन राम मांझी बोले- टिकट न मिलने से कुछ लोग नाराज हैं, धैर्य रखें कहा कि टिकट न मिलने से कुछ हमारे साथ ही नाराज हैं। लेकिन पार्टी ने पूरा मंथन करके जीतने वाले उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारा है। जनता के मांग पर ही कुटुंबा विधानसभा सीट से ललन राम को टिकट दिया गया है। जिन्हें टिकट नहीं मिला है, वे भी धैर्य से रहे। पार्टी उनके लिए भी सोचेगी। हमारे कुछ साथी दूसरों के बहकावे में आकर उल्टी सीधी बातें कर रहे हैं। मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि वे लोग मिलजुल कर कार्य करें आगे उनके लिए बेहतर होगा। उन्होंने सरकार के कार्यों को गिनवाया तथा एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में वोटिंग करने की अपील की। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं लोगों को मिल रही है। मांझी बोले- पहले लालू यादव राज में अपहरण का उद्योग चलता था उन्होंने कहा कि लालू यादव के राज में अपहरण उद्योग चलता था। डॉक्टर, इंजीनियर व ठेकेदारों का अपहरण कर फिरौती वसूला जाता था। लालू यादव खुद पीड़ित परिवार के लोगों को बुलवाकर अपहरण कर्ताओं को पैसे दिलवाते थे।जंगलराज हम लोगों ने नहीं कहा बल्कि हाई कोर्ट ने कहा था। 3:00 के बाद इमामगंज और डुमरिया जैसे इलाकों में कोई जाने की हिम्मत नहीं करता था। लेकिन आज रात के 2:30 बजे भी लोग पटना से डुमरिया पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में 26 लोगों की जान गई। इसके बाद प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा था कि इसका बदला लेकर रहेंगे। उसके कुछ दिन के बाद ही क्या हुआ आप सबको पता है। हमारे सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर डाला। पूर्व मुख्यमंत्री ने तेजस्वी को झूठा बताया उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव हर एक परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की बात कर रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो 7 लाख करोड़ खर्च होगा। जबकि बिहार का बजट मात्र 3.17 करोड़ की है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने साल में 2 करोड लोगों को नौकरी देने की बात कही थी। मैं एमएसएमई का मंत्री हूं। आज पूरे देश में 2016 से 7 करोड़ लघु एवं सूक्ष्म उद्योग कार्यान्वित है। अगर एक यूनिट में पांच लोग भी नौकरी करते हैं तो देश में 35 करोड़ लोगों को रोजगार दिया जा चुका है। बिहार में विशेष राज्य की दर्ज की मांग की जाती थी। नरेंद्र मोदी ने उसे भी अधिक 5 लाख करोड़ की राशि बिहार को सौगात दिया है। अन्य नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया एनडीए प्रत्याशी ललन राम के पक्ष में वोटिंग की अपील की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News