पटना के तख्त श्री हरमंदिर साहिब को उड़ाने की धमकी:ईमेल में लिखा- लंगर हॉल में 4 RDX रखे हैं, पाकिस्तान का भी जिक्र किया

Sep 9, 2025 - 08:30
 0  0
पटना के तख्त श्री हरमंदिर साहिब को उड़ाने की धमकी:ईमेल में लिखा- लंगर हॉल में 4 RDX रखे हैं, पाकिस्तान का भी जिक्र किया
पटना के तख्त श्री हरमंदिर साहिब को ईमेल के जरिए आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरे ईमेल में लिखा है कि गुरु लंगर कक्ष में 4 RDX रखे गए हैं। धमकी में VIP और कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकलने की चेतावनी दी गई। इस धमकी से गुरुद्वारा परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पटना के SSP कार्तिकेय शर्मा को को जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत गुरुद्वारा परिसर की सघन तलाशी शुरू की। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की मदद से लंगर हॉल सहित पूरे परिसर की बारीकी से जांच की गई. कई घंटों की तलाशी के बाद कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। धमकी भरे मेल के बाद गुरुद्वारे की तस्वीरें देखिए पुलिस ने गुरुद्वारा परिसर की जांच की चौक थाना प्रभारी मनजीत ठाकुर ने बताया कि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस अब धमकी भरे ईमेल का सोर्स पता लगाने में जुटी है। थाना प्रभारी ने बताया कि, सूचना मिलने के बाद पूरे गुरुद्वारा परिसर की पुलिस और बम निरोधक दस्ते की ओर से गहराई से जांच की गई। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मेल किसने और कहां से भेजा था। प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जगजीत सिंह का कहना है कि, यह किसी शरारती तत्व की ओर से भेजा गया फर्जी ईमेल लग रहा है। हमने प्रशासन को सूचना दे दी है। फिलहाल पूरे गुरुद्वारा परिसर में हाई अलर्ट जारी है। मेल कहां से आया था ये पुलिस पता कर रही है। लेकिन, ये फेक लग रहा है। लोग रोज आते हैं और हम चाहते हैं कि और बड़ी संख्या में लोग आए। धमकी मिलने की घटना की मैं निंदा करता हूं। ----------------------- ये खबर भी पढ़ें पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी:मेल में लिखा- जज के रूम में 4 RDX लगे हैं; पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के साथ का दावा पटना सिविल कोर्ट को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मेल पर यह धमकी दी गई है। मेले में लिखा है कि '4RDX ILEDs न्यायधीश के रूम और कोर्ट कैंपस में लगाए हैं। यह अभियान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के सहयोग से किया गया है।' 'बिहार से तमिलनाडु आने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या बढ़ने से तमिलनाडु की स्थानीय जनसंख्या की संरचना प्रभावित हो रही है।' पूरी खबर पढ़ें

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News