नालंदा में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज:22 सितंबर तक मतदाता लिस्ट में नाम जुड़वाना संभव, 1,38,505 वोटर के नाम कटे
नालंदा में आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से ताजा निर्देश जारी हुए है। 18 साल की आयु पूरी कर चुके नए मतदाता 22 सितंबर तक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निर्वाचन शाखा की ओर से किए गए गहन मतदाता सत्यापन काम के तहत सफाई अभियान चलाया गया है। इस प्रक्रिया में जिले की सभी सात विधानसभा सीटों से मिलाकर कुल 1,38,505 मतदाताओं के नाम काटे गए हैं। इनमें मुख्य तौर पर मृत मतदाता, दोहरी प्रविष्टि वाले व अन्यत्र स्थनांतरित मतदाताओं के नाम शामिल हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि 1 अगस्त से 1 सितंबर तक चली दावा-आपत्ति प्रक्रिया अब खत्म हो चुकी है। "दर्ज की गई सभी आपत्तियों की विधिवत जांच और सुनवाई 2 सितंबर से प्रारंभ हो चुकी है। 22 सितंबर के बाद नहीं जुड़वां पाएंगे नाम चुनाव आयोग की निर्धारित समय-सारणी के अनुसार, दावा-आपत्तियों की सुनवाई के बाद 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 22 सितंबर की निर्धारित तिथि के बाद नाम जुड़वाने के लिए आवेदन करने वाले मतदाताओं का नाम इस अंतिम सूची में शामिल नहीं हो पाएगा। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के तुरंत बाद, 1 से 5 अक्टूबर के बीच चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा किए जाने की संभावना है। व्यापक सत्यापन के बाद अब नालंदा में कुल 21,77,576 मतदाता शेष हैं। जिले में सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2,765 मतदान केंद्र स्थापित हैं। विधानसभावार मतदाताओं की संख्या (1 अगस्त 2025 की सूची के अनुसार)- हरनौत विधानसभा -170 3,11,156 मतदाता अस्थावां विधानसभा -171 2,96,353 मतदाता बिहारशरीफ विधानसभा -172 3,74,570 मतदाता राजगीर विधानसभा -173 2,92,720 मतदाता इस्लामपुर -174 2,90,503 मतदाता हिलसा विधानसभा -175 2,93,421 मतदाता नालंदा विधानसभा -176 3,18,853 मतदाता कुल मतदाता संख्या 21,77,576 समय सीमा के अंदर ऑनलाइन आवेदन करने की अपील जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने जिले के उन सभी योग्य युवाओं से अपील की है जिन्होंने 18 साल की आयु पूरी कर ली है, वे निर्धारित समय सीमा के अंदर ऑनलाइन आवेदन करें। "लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है। युवाओं को इस अवसर का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। चुनाव विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। मतदाता पंजीकरण के लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) का उपयोग किया जा सकता है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0