दरभंगा की 10 सीटों पर ओवरऑल 62.84% वोटिंग:2020 के मुकाबले 2 सीटों पर कम मतदान, कानून व्यवस्था के लिए 58 लोगों को हिरासत में लिया

Nov 6, 2025 - 21:30
 0  0
दरभंगा की 10 सीटों पर ओवरऑल 62.84% वोटिंग:2020 के मुकाबले 2 सीटों पर कम मतदान, कानून व्यवस्था के लिए 58 लोगों को हिरासत में लिया
बिहार विधानसभा के लिए पहले चरण की वोटिंग गुरुवार शाम 6 बजे खत्म हो गई। दरभंगा की सभी 10 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। वोटिंग के खत्म होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कौशल कुमार और सीनियर एसपी जगुनाथ रेड्डी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोटिंग की विस्तृत जानकारी दी। डीएम कौशल कुमार ने बताया कि जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में औसतन 58.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। दरभंगा में 2020, 2025 में वोटिंग परसेंटेज जानिए नोट- 2025 के वोटिंग परसेंटेज शाम 5 बजे तक के वोटिंग के हैं। ये आंकड़े बढ़ भी सकते हैं। मॉक पोल के दौरान तकनीकी कारणों से 40 VVPAT बदले गए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि मॉक पोल के दौरान तकनीकी कारणों से 40 VVPAT, 20 बैलेट यूनिट (BU) और 19 कंट्रोल यूनिट (CU) बदले गए। वहीं, रियल टाइम वोटिंग के दौरान 35 VVPAT, 07 बीयू और 06 सीयू चेंज किए गए। मतदान पूरी तरह सुचारू और निर्बाध रूप से संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिले में कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि उन्होंने और एसएसपी ने अपने परिवार के साथ आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया तथा मतदाताओं से लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने की अपील की। दोनों अधिकारियों ने दिनभर जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को निष्पक्षता व पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। एसएसपी बोले- कानून व्यवस्था के लिए 58 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया सीनियर एसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण बनाने के लिए जिलेभर में सघन निगरानी रखी गई। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 58 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि सभी 3329 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News