जिलाधिकारी ने विधानसभा चुनाव के लिए दिए आदेश:गयाजी में पदाधिकारियों को जल्द काम पूरा करने का आदेश; 7 डिस्पैच सेंटर बनेंगे

Sep 19, 2025 - 16:30
 0  0
जिलाधिकारी ने विधानसभा चुनाव के लिए दिए आदेश:गयाजी में पदाधिकारियों को जल्द काम पूरा करने का आदेश; 7 डिस्पैच सेंटर बनेंगे
गयाजी में आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कोषांग का गठन किया है। इन्होंने विधानसभा चुनाव 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष व सहभागिता तरीके से सफलतापूर्वक संबंधित समय सीमा के अंदर करने की बात कही है। साथ ही नियम के अनुसार काम के लिए जिला स्तर पर अलग-अलग कुल 24 कोषांग का गठन किए हैं, सभी कोषांग में वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी व सहयोगी पदाधिकारी को अलग-अलग नामित किया गया है। कोषांगों के नाम- 1. कार्मिक कोषांग 2. प्रशिक्षण कोषांग 3. निर्वाचन संचालन कोषांग 4. सामग्री कोषांग 5. ईवीएम/ विविपैट कोषांग 6. वाहन कोषांग 7. कंप्यूटराइजेशन साइबर सिक्योरिटी आईटी व कम्युनिकेशन प्लान कोषांग 8. स्वीप कोषांग 9. विधि व्यवस्था कोषांग 10. निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग 11. वैलेट पेपर पोस्टल वैलेट व ईटीपीबीएमएस कोषांग 12. ऐ०एम०एफ० / ई०एम०एफ़० कोषांग 13. मीडिया व जिला मीडिया प्रमाणीकरण और अनुश्रवण समिति/ पेड न्यूज़ कोषांग। 14. आदर्श आचार संहिता, सी- विजिल, सुविधा, समाधान, सुगम, काउंटिंग एप्लीकेशन व वेरियस आई०टी० एप्लिकेशन 15. प्रेषक, माइक्रो आब्जर्वर व प्रोटोकॉल कोषांग 16. लाइव वेबकास्टिंग, एसएमएस आधारित निर्वाचन सूचना प्रबंधन/ वीडियोग्राफी, डैशबोर्ड अनुसरण कोषांग और आईटी एसएमएस निगरानी सह संचार योजना कोषांग 17. नियंत्रण कक्ष सह वोटर हेल्पलाइन/ शिकायत निवारण कोषांग 18. वज्र गृह सह मतगणना कोषांग 19. केंद्रीय पुलिस बल CPMF कोषांग 20. PwDs मतदाता सुविधा कोषांग 21. सिंगल विंडो कोषांग 22. निर्वाचक सूची कोषांग 23. DEMP कोषांग 24. कार्मिक कल्याण कोषांग इस तरह से 24 कोषांग बनाये गए हैं। जिलाधिकारी ने सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि एक्टिव होकर अपने कोषांग के काम को खत्म करवाये। डीएम ने कहा कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के लिये गयाजी के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र के लिये अलग अलग 7 डिस्पैच सेंटर बनाये जा रहे हैं, जिसमे गुरुआ विधानसभा के लिये सर्वोदय विधा मंदिर स्कूल गुरारू में डिस्पैच सेंटर बताएं जाएंगे। शेरघाटी विधानसभा के लिये एसएनएस कॉलेज शेरघाटी में डिस्पैच सेंटर, इमामगंज विधानसभा के लिये प्लस टू रंगलाल उच्च विद्यालय शेरघाटी में डिस्पैच सेंटर, बाराचट्टी व बोधगया विधानसभा के लिये मगध विश्वविद्यालय में डिस्पैच सेंटर, गया टाउन, बेलागंज व वजीरगंज विधानसभा के लिये गया कॉलेज में डिस्पैच सेंटर, टिकारी विधानसभा के लिये राज इंटर कॉलेज में डिस्पैच सेंटर, अतरी विधानसभा के लिये गया इंजीनियरिंग कॉलेज गया में डिस्पैच सेंटर बनाये जाने की तैयारी की जा रही है। तीन दिनों के अंदर प्रतिनियुक्ति का आदेश समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सभी कोषांग में काम करने वाले पदाधिकारी/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति अगले तीन दिनों के अंदर करवाना सुनिश्चित करें। सभी प्रिजाइडिंग पदाधिकारी का मोबाइल नंबर को दोबारा सत्यापित करवा लें, ताकि कम्युनिकेशन करने में आसान हो सके। इसके अलावा निर्वाचन काम में लगे सभी पदाधिकारी व कर्मियों को पहचान पत्र उपलब्ध करवा दें। प्रशिक्षण का शेड्यूल तैयार करवाने का आदेश ट्रेनिंग कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन संबंधित विभिन्न काम के लिए पदाधिकारी व कर्मियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण का शेड्यूल तैयार करवाये। इसके अलावा सभी प्रशिक्षण वाले स्थलों पर पीने का पानी, टॉयलेट, पर्याप्त रोशनी वगैरह की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करवाये। चुनाव काम में लगने वाले कर्मियों को निर्वाचन आयोग के माध्यम से सीधे कर्मियों के बैंक खाते में राशि भेजी जाएगी, इसके लिए बैंक खाता का सत्यापन सही से करवाये। जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि निर्वाचन से संबंधित हासिल होने वाले सभी पत्रों को अच्छे से पढ़ें और जो भी गाइडलाइन पत्र में दिए रहेंगे, उसकी पूरी तरीके से पालन करें। सामग्री कोषांग के पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन काम में प्रयोग आने वाले विभिन्न प्रकार के सामग्री का लिस्ट तैयार करें और समय सीमा के अंदर सभी डिस्पैच सेंटर पर पहुंचा दे। इसके लिए एक चेकलिस्ट भी तैयार कर लें। 7 स्थान पर डिस्पैच सेंटर बनाए जाएंगे Evm कोषांग के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि 7 स्थान पर डिस्पैच सेंटर बनाए जाएंगे, 0 स्थान पर evm कमिशनिंग होगा, इसके लिए पर्याप्त मास्टर ट्रेनर को ट्रेंड करना होगा। उन्होंने सभी पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हर evm मूवमेंट की जानकारी सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टी को निश्चित तौर पर सूचित करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि evm का मूवमेंट जीपीएस ट्रैक वाले वाहनों से ही किया जाएगा, इसे हर हाल में सुनिश्चित करवाये। वाहन कोषांग के पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सभी 7 स्थान पर डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं। उन सभी स्थानों पर अलग-अलग वाहन कोषांग संचालित करवाये। सभी संबंधित जगहों पर लॉ बुक खोलना, ड्राइवर को खोराकी देने, वाहनो का पार्किंग, टॉयलेट, पेयजल, शेड व डीजल आपूर्ति के लिए पेट्रोल पंप की टैगिंग इसके अलावा वाहनों का आकलन अभी से ही कर लें। बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सभी 10 विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, सहायक पदाधिकारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News