मोतिहारी में 15 लाख की चोरी का खुलासा:दुकान का कर्मचारी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

Dec 14, 2025 - 14:30
 0  0
मोतिहारी में 15 लाख की चोरी का खुलासा:दुकान का कर्मचारी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
मोतिहारी नगर थाना पुलिस को 15 लाख रुपए की चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। यह मामला शहर के कोल्हूअरवा इलाके में स्थित एक हार्डवेयर दुकान से जुड़ा है। नगर थाना के थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि कुछ दिन पहले कोल्हूअरवा अवधेश चौक रोड स्थित एक हार्डवेयर दुकान से करीब 15 लाख रुपये के सामान की चोरी की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई। दुकान के कर्मचारी ने वारदात को दिया अंजाम जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि चोरी की वारदात किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि दुकान के ही एक कर्मचारी ने अंजाम दी थी। पुलिस ने दुकान के कर्मचारी उपकार कुमार, निवासी जिहुली वार्ड संख्या 17, थाना पताही को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उपकार कुमार ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार रात तुरकौलिया और पचपकड़ी स्थित कुछ हार्डवेयर दुकानों में छापेमारी की, जहाँ से चोरी किया गया भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया। 3 महीने पहले खोली थी हार्डवेयर की दुकान पीड़ित दुकानदार नीरज कुमार, निवासी भेलवा गांव, थाना छौड़ादानो, ने नगर थाना में दिए आवेदन में बताया कि उन्होंने तीन महीने पहले कोल्हूअरवा अवधेश चौक रोड पर हार्डवेयर की दुकान खोली थी। उन्होंने दुकान संचालन के लिए दो कर्मचारी रखे थे, जिनमें चिरैया थाना क्षेत्र के अनिवेश कुमार और पताही थाना क्षेत्र के उपकार कुमार शामिल थे। व्यवसाय के सिलसिले में बाहर जाने के बाद जब वे करीब 45 दिन बाद लौटे तो दुकान का सामान गायब मिला। स्टॉक मिलान और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद चोरी की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है, जबकि दूसरे संदिग्ध की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News