पटना में मिला बच्चे का कटा हुआ पैर:कुत्ते नोचकर खा रहे थे; PMCH में रखा गया पैर, बॉडी के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा

Dec 14, 2025 - 20:30
 0  0
पटना में मिला बच्चे का कटा हुआ पैर:कुत्ते नोचकर खा रहे थे; PMCH में रखा गया पैर, बॉडी के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा
पटना के दीघा इलाके के कुर्जी मोड़ के पास रविवार को एक लावारिस बच्चे का पैर नाला से मिला है। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। दरअसल, आवारा कुत्ते कुर्जी मोड़ के पास नाले में पड़े पैर को ट्रैफिक पुलिस के चेकपोस्ट के करीब लाकर नोच रहे थे। इसी बीच वहां से गुजर रहे राहगीरों की नजर पड़ी, और देखते देखते भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने कुत्तों को भगाया। इसके बाद राहगीरों में से किसी एक ने पुलिस को इन्फॉर्म किया। जिसके बाद दीघा थाने की पुलिस वहां पहुंचीं। बच्चे की बॉडी के लिए चला सर्च ऑपरेशन इलाके में पहले बच्चे की बॉडी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। चेक पोस्ट से लेकर गंगा नदी के घाट तक तकरीबन डेढ़ घंटे तक पुलिस बॉडी की तलाश में खाक छानती रही। लेकिन पैर के अलावा बॉडी नहीं मिली। पैर जिस जगह पर पड़ी थी, वहां जांच के लिए FSL की टीम बुलाई गई। FSL की टीम ने आस पास से सैंपल कलेक्ट की। इसके बाद टीम वहां से निकल गई। PMCH में रखा गया है पैर जांच के लिए पुलिस की ओर से बच्चे का पैर PMCH में भेजा गया है। फिलहाल पैर PMCH में रखा गया है। इसकी जांच होगी। दीघा थानेदार संजीव कुमार ने कहा कि नदी किनारे से कुत्ते पैर लेकर आ गए थे। फिलहाल बॉडी नहीं मिली है। पैर को PMCH में रखा गया है। इससे DNA सैंपल कलेक्ट करने के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। इसकी जांच होगी। खबर लिखे जाने तक दीघा थाने में किसी की ओर से पैर मिलने या लावारिश बच्चे के बारे में गुमशुदगी की शिकायत नहीं की गई थी। पुलिस अपने स्तर से आस पास के लोगों के बीच मैसेज फ्लैश कर के खोजबीन कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News