छठी बार जीत पर विधायक ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार:डॉ. सुनील बोले- दिल से सलाम करता हूं, जो वादा किया उसे पूरा करेंगे

Dec 14, 2025 - 13:30
 0  0
छठी बार जीत पर विधायक ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार:डॉ. सुनील बोले- दिल से सलाम करता हूं, जो वादा किया उसे पूरा करेंगे
बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। किसान कोल्ड स्टोरेज में आयोजित आभार सभा में कहा कि उनके त्याग, तपस्या और निष्ठा के बल पर ही लगातार छठी बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में निर्वाचित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कार्यकर्ताओं को समर्पित धन्यवाद सभा विधानसभा चुनाव 2025 में मिली ऐतिहासिक जीत के ठीक एक महीने बाद आयोजित इस धन्यवाद सभा में विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से आए कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखते ही बनती थी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आए डॉक्टर, वकील, प्रोफेसर, स्कूल संचालक और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग इस अवसर पर मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि बिहारशरीफ में हमारी यह ऐतिहासिक जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि उन सभी कार्यकर्ताओं की है जिन्होंने दिन-रात मेहनत की। आज यहां मौजूद हर व्यक्ति के योगदान को मैं दिल से सलाम करता हूं। विकास का नया प्रारूप साझा किया विधायक ने इस अवसर पर भविष्य की विकास योजनाओं का खाका भी साझा किया। उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ के विकास के लिए जो उम्मीदें जनता ने लगाई हैं, एनडीए सरकार उससे कहीं अधिक विकास कार्य करेगी। हमने जो वादे किए हैं, वे केवल कागजों तक सीमित नहीं रहेंगे। धरातल पर दिखाई देंगे। सरकार ने करोड़ों लोगों को रोजगार देने का वादा किया है और यह वादा जमीनी स्तर पर पूरा किया जाएगा। हम वादे करते हैं तो उन्हें धरातल पर उतारते भी हैं। विपक्ष पर साधा निशाना विपक्षी दलों के चुनावी वादों पर टिप्पणी करते हुए विधायक ने कहा कि जिनके पास कोई ठोस आधार नहीं है, वे जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन जनता समझदार है। लोगों ने 15 साल के जंगलराज को नहीं भुलाया है और उसी के आधार पर अपना फैसला सुनाया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News