सुपौल में टाटा नेक्सन कार से 1410 बोतल शराब बरामद:नेपाल से लाई जा रही थी खेप, गुप्त सूचना पर पुलिस ने पकड़ी; तस्कर फरार

Dec 14, 2025 - 13:30
 0  0
सुपौल में टाटा नेक्सन कार से 1410 बोतल शराब बरामद:नेपाल से लाई जा रही थी खेप, गुप्त सूचना पर पुलिस ने पकड़ी; तस्कर फरार
सुपौल के भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक टाटा नेक्सन कार से कुल 1410 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए भपटियाही थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कोसी टोल प्लाजा की ओर से भारी मात्रा में शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में वाहन जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान कोसी टोल प्लाजा की दिशा से आ रही एक संदिग्ध टाटा नेक्सन कार को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस ने पीछा कर वाहन को पकड़ा पुलिस को देखते ही कार चालक ने वाहन की गति तेज कर भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर उक्त वाहन को कुछ दूरी पर पकड़ लिया। हालांकि अंधेरे और कुहासे का फायदा उठाकर शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद तस्कर का तत्काल कोई सुराग नहीं मिल सका। 1410 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद वाहन की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखी गई कुल 1410 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर ही शराब की खेप और टाटा नेक्सन कार को जब्त कर लिया। बरामद शराब को थाना लाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। भपटियाही थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि इस मामले में भपटियाही थाना कांड संख्या 242/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फरार तस्कर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक की भी पहचान की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News