तेगाछी पुनर्वास गांव में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल:पटेल नगर भर्रा ने जीता खिताब, नवादा को 60 रनों से हराया

Dec 14, 2025 - 20:30
 0  0
तेगाछी पुनर्वास गांव में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल:पटेल नगर भर्रा ने जीता खिताब, नवादा को 60 रनों से हराया
चौथम प्रखंड के मध्य बौरने पंचायत अंतर्गत तेगाछी पुनर्वास गांव में रविवार को आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। रोमांचक फाइनल में पटेल नगर भर्रा की टीम ने नवादा की टीम को 60 रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में पटेल नगर भर्रा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 15.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 140 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवादा की टीम 11.3 ओवर में मात्र 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैच के समापन के बाद मध्य बौरने पंचायत के मुखिया शशि भूषण कुमार ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल को आपसी भाईचारे और अनुशासन का माध्यम बताया। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए सरफराज को ‘मैन ऑफ द मैच’ जबकि पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट खेल के लिए फैयाज को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया। मुकाबले में नीतिश कुमार और सौरभ कुमार ने अंपायर की भूमिका निभाई, जबकि विजय पोद्दार, मुकेश और सूरज ने कमेंट्री की। सेंपी, कुंदन और विवेक ने स्कोरर की जिम्मेदारी संभाली। आयोजकों ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मुकाबले के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मन्नान बादल, आयोजक नीतीश कुमार, संतोष, कृष्णा, विक्रम, नवीन, नीरज, लक्ष्मण सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News