जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का समापन:अरवल में विजेता खिलाड़ियों को मिले मेडल और नगद पुरस्कार

Aug 14, 2025 - 00:30
 0  0
जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का समापन:अरवल में विजेता खिलाड़ियों को मिले मेडल और नगद पुरस्कार
अरवल में आयोजित जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता 13 अगस्त को संपन्न हो गई। प्रतियोगिता की शुरुआत 9 अगस्त को हुई थी। समापन समारोह में जिला पदाधिकारी कुमार गौरव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण पत्र और नगद राशि दी गई। व्यक्तिगत श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को भी मेडल, प्रमाण पत्र और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उप विकास आयुक्त और जिला स्थापना पदाधिकारी ने भी समारोह में शिरकत की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन खिलाड़ियों में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास विकसित करते हैं। कला एवं संस्कृति पदाधिकारी डॉ. सुनैना कुमारी के नेतृत्व में प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। आयोजन टीम ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News