छपरा शहर के दक्षिणी हिस्से के किर्नवाही क्षेत्र में गंगा और सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण निचले इलाकों में पानी घुस चुका है। इसके चलते बिजली विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से पावर कट करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक पूरे किर्नवाही इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान ट्रांसफॉर्मर और बिजली पोलों की जांच और मरम्मती कार्य किया जाएगा। कनीय अभियंता ने बताया कि बारिश और बाढ़ के कारण निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है। इस कारण ट्रांसफॉर्मर के आसपास पानी जमा हो गया है। इससे शॉर्ट सर्किट या करंट प्रवाहित होने की आशंका बनी रहती है। सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए बिजली आपूर्ति बंद की जा रही है। तारों-खंभों की होगी जांच अनुभवी कर्मियों की टीम को मरम्मत कार्य में लगाया गया है। वे प्रभावित क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मर, तारों और खंभों की तकनीकी जांच करेंगे। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद दिन में रोशनी के आधार पर बिजली की आपूर्ति बहाल की जाएगी। रात्रि में भी जलस्तर और सुरक्षा को देखते हुए चयनित समय पर बिजली आपूर्ति दी जाएगी। बिजली विभाग ने किर्नवाही इलाके के सभी बाढ़ प्रभावित घरों के लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। घरों में जलजमाव वाले हिस्सों में बिजली उपकरणों का प्रयोग न करने की सलाह दी गई है। गीले हाथों से स्विच या वायरिंग को न छूने और ट्रांसफॉर्मर के आसपास से दूर रहने को कहा गया है। मरम्मत होने के बाद आएगा लाइट विभाग ने कहा कि यह कार्य आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग मिलकर हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। मरम्मती कार्य के पूरा होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। तब तक नागरिकों से धैर्य और सतर्कता बरतने की अपील की गई है।