क्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन अब सात तक

Nov 2, 2025 - 04:30
 0  0
क्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन अब सात तक
पटना|क्लैट 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 थी। लेकिन, अब इच्छुक उम्मीदवार 7 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac पर आवेदन करें। बता दें कि क्लैट 2026 परीक्षा 7 दिसंबर, 2025 रविवार को ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। क्लैट की परीक्षा देश भर की 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और अन्य इंस्टीट्यूट में विभिन्न लॉ ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए करायी जाती है। उम्मीदवार की योग्यता: क्लैट 2026 यूजी प्रोग्राम (पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड लॉ डिग्री) के लिए उम्मीदवार ने (10+2) या उसके समान परीक्षा में कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होना चाहिए। एससी और एसटी कैटेगरी के छात्रों के लिए न्यूनतम अंक 40 प्रतिशत है। उम्मीदवार के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है। क्लैट 2026 पीजी प्रोग्राम (एक वर्षीय एल.एल.एम डिग्री) के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री या उसके समान कोई डिग्री कम से कम 50% अंकों से पास की हो। एससी और एसटी कैटेगरी कर लिए न्यूनतम अंक 45 प्रतिशत है। उम्मीदवार के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News