औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत:सड़क पार करने के दौरान हादसा, रेफर होने के बाद अस्पताल में ले जाने के दौरान गई जान

Oct 18, 2025 - 20:30
 0  0
औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत:सड़क पार करने के दौरान हादसा, रेफर होने के बाद अस्पताल में ले जाने के दौरान गई जान
औरंगाबाद में तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव समीप की है। मृत महिला की पहचान ओरा गांव निवासी रामचंद्र यादव की पत्नी 55 वर्षीय लालती देवी के रूप में हुई है। घटना शनिवार की शाम की बताई जा रही है। सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ पटना रहती थी। कुछ दिन पूर्व अपने घर आई थी।गांव में उसका नया मकान का निर्माण कराया जा रहा था। शनिवार की दोपहर वह अपने नए मकान पर निगरानी करने गई थी। इसके बाद वह राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को पार कर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार बेकाबू अज्ञात वाहन उसे रौंदती हुई निकल गई। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। मगध हॉस्पिटल ले जाने के दौरान गई जान घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गयाजी लेकर जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी। इधर, महिला के मौत की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे। परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा। सूचना पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने बताया कि मृतका के पति इसी वर्ष कृषि विभाग पटना से सेवानिवृत हुए हैं। उनके दो बेटा व दो बेटी है। पता चला कि मृत महिला लालती देवी समाजसेवी व राजद नेता संतोष कुमार यादव की चाची थी। सूचना पर जिला पार्षद सह राजद नेता अनिल यादव पहुंचे और रोते बिलखते परिजनों को समझा बूझाकर शांत कराया। अनिल यादव ने बताया कि जिस महिला की मौत हुई है, वह महिला काफी मिलनसार थी। ओरा गांव से जो भी व्यक्ति पटना जाता था तो उनकी सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ती थी। आज उनकी मौत से पूरा गांव सदमे में है।मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News