एनटीपीसी नबीनगर में खेल सप्ताह 2025 का आगाज़, मिनी मैराथन से दौड़ा उत्साह

Aug 26, 2025 - 04:30
 0  0
एनटीपीसी नबीनगर में खेल सप्ताह 2025 का आगाज़, मिनी मैराथन से दौड़ा उत्साह
सिटी रिपोर्टर| औरंगाबाद एनटीपीसी नबीनगर परियोजना परिसर में रविवार को वार्षिक खेल सप्ताह 2025 की जोरदार शुरुआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मिनी मैराथन से किया गया, जिसे परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक एल.के. बेहरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने खेल सप्ताह के मास्कॉट का भी अनावरण किया। यह मास्कॉट पूरे आयोजन की प्रेरणा और पहचान का प्रतीक बना, जिसे देखकर प्रतिभागियों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित यह खेल सप्ताह, एनटीपीसी की “अह्वाहन नीति” और भारत सरकार की “फिट इंडिया मूवमेंट” के तहत आयोजित किया जा रहा है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों, उनके परिजनों और सीआईएसएफ कर्मियों के बीच शारीरिक स्वास्थ्य, सक्रिय जीवनशैली, खेल भावना और आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करना है।मिनी मैराथन और उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने पूरे आयोजन को और भी खास बना दिया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख बेहरा की धर्मपत्नी एवं थ्रुवा महिला संघ की अध्यक्षा आरती बेहरा, के.डी. यादव (महाप्रबंधक – परियोजना) , अनुमार टी.सी. (महाप्रबंधक – संचालन एवं ए.एम, एम. पाणिग्रही (महाप्रबंधक – अनुरक्षण एवं ए.डी.एम्)राकेश शर्मा (महाप्रबंधक – ओ एंड एम्)सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। मिनी मैराथन बना आकर्षण का केंद्र खेल सप्ताह की शुरुआत में आयोजित मिनी मैराथन में भारी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक सभी ने पूरे जोश और ऊर्जा के साथ दौड़ लगाई। प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। मैराथन को विभिन्न वर्गों में विभाजित किया गया, ताकि सभी आयु वर्ग के लोग आसानी से भाग ले सकें। आयोजन स्थल पर कर्मचारियों और उनके परिवारजनों की उपस्थिति ने माहौल को और भी उत्सवपूर्ण बना दिया।आयोजन के अंत में विजेताओं को पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच से उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा गया कि इस तरह की गतिविधियां लोगों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाती हैं। खेल से जीवन में संतुलन का संदेश खेल सप्ताह में हुई गतिविधियों ने यह स्पष्ट किया कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। इससे जहां शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य सुदृढ़ होता है, वहीं टीम वर्क और सहयोग की भावना भी विकसित होती है।मिनी मैराथन में बच्चों और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को और अधिक जीवंत बना दिया। छोटे-छोटे बच्चों का दौड़ में भाग लेना और महिलाओं का उत्साह से कदमताल करना इस बात का प्रमाण रहा कि खेल उम्र और वर्ग की सीमाओं से परे सबको जोड़ते हैं। खेल सप्ताह के अंतर्गत अगले कुछ दिनों तक विभिन्न आउटडोर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी और एथलेटिक्स शामिल हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News