अल्केम लेबोरेट्रीज के संस्थापक संप्रदा बाबू की 100वीं जयंती:जहानाबाद टाउन हॉल में कार्यक्रम, मंत्री जिवेश मिश्रा और पूर्व सांसद अरुण हुए शामिल

Aug 10, 2025 - 16:30
 0  0
अल्केम लेबोरेट्रीज के संस्थापक संप्रदा बाबू की 100वीं जयंती:जहानाबाद टाउन हॉल में कार्यक्रम, मंत्री जिवेश मिश्रा और पूर्व सांसद अरुण हुए शामिल
जहानाबाद में अल्केम लेबोरेट्रीज के संस्थापक और दवा उद्योग के दिग्गज संप्रदा बाबू की 100वीं जयंती रविवार को मनाई गई। जहानाबाद के टाउन हॉल में उनके सम्मान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर विकास मंत्री जिवेश मिश्रा और पूर्व सांसद अरुण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। विपक्ष पर मंत्री का कटाक्ष मंत्री जिवेश मिश्रा ने कहा कि उन्हें इस समारोह में शामिल होकर खुशी हो रही है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष हताश और निराश है, इसलिए कुछ भी बोल रहा है। प्रशांत किशोर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष ने उन्हें बी टीम के रूप में उतारा था, लेकिन यह भी काम नहीं आ रहा है, जिससे विपक्ष घबराया हुआ है। संप्रदा बाबू के संघर्ष की कहानी पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा कि संप्रदा बाबू ने दवा के क्षेत्र में इतिहास रचा। साधारण किसान परिवार में जन्मे संप्रदा बाबू ने ग्रेजुएशन के बाद शिक्षक की नौकरी की, लेकिन मन न लगने पर व्यापार में कदम रखा। पटना के गोविंद मित्रा रोड पर मगध फार्मा से शुरुआत की। पूंजी की कमी के बावजूद मित्रों के सहयोग से कारोबार बढ़ाया और 1967 में मुंबई जाकर अल्केम लेबोरेट्रीज की नींव रखी। 46 हजार करोड़ का उद्यम आज अल्केम लेबोरेट्रीज 46 हजार करोड़ का उद्यम है और देश के दवा उद्योग में तीसरे पायदान पर है। उद्योगपतियों की सूची में इसका स्थान 41वां है। संप्रदा बाबू का जीवन साहस, मेहनत और दूरदृष्टि की मिसाल है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News