अरवल में मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए जागरूकता अभियान:नुक्कड़ नाटक से लोगों को दी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की जानकारी

Aug 8, 2025 - 20:30
 0  0
अरवल में मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए जागरूकता अभियान:नुक्कड़ नाटक से लोगों को दी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की जानकारी
अरवल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के निर्देश पर निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह नुक्कड़ नाटक वलीदाद बाजार, महेन्दिया बाजार और कलेर बाजार में आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में नारायण युवा कला जत्था ने प्रभावशाली प्रस्तुति दी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा बूथ स्तर पर विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में मतदाता 1 सितम्बर 2025 तक अपने नाम जुड़वाने या हटवाने संबंधी दावा व आपत्तियाँ दर्ज करा सकते हैं। विशेष रूप से उन मतदाताओं से अपील की गई है जिन्होंने आवेदन में पहचान संबंधी दस्तावेज संलग्न नहीं किए हैं। ऐसे मतदाताओं को संबंधित बीएलओ को आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से जमा करने को कहा गया है। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि जो नागरिक 1 जुलाई 2025 तक 18 वर्ष के हो चुके हैं या 1 अक्टूबर 2025 तक हो जाएंगे, वे फॉर्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। इसके साथ घोषणा पत्र व प्रमाण-पत्र भी जमा करना होगा। नाम हटवाने के लिए फॉर्म 7 का उपयोग किया जा सकता है। नाम व प्रविष्टि सुधार के लिए फॉर्म 8 भरना होगा। इपिक कार्ड में बदलाव के लिए भी फॉर्म 8 का उपयोग करने की जानकारी दी गई। यह जागरूकता कार्यक्रम जिले में स्वच्छ, समावेशी और त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस अभियान में जन-सहभागिता को विशेष महत्व दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News