अरवल के 18 बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर जीते पदक:रग्बी, पेनचक सिलाट और ड्रैगन बोट में किया बेस्ट प्रदर्शन, लोगों दे रहे बधाई

Oct 19, 2025 - 00:30
 0  0
अरवल के 18 बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर जीते पदक:रग्बी, पेनचक सिलाट और ड्रैगन बोट में किया बेस्ट प्रदर्शन, लोगों दे रहे बधाई
अरवल, 18 अक्टूबर 2025। अरवल जिले के 18 विद्यार्थियों ने विभिन्न राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राष्ट्रीय स्तर पर अरवल को गौरवान्वित किया है। इन उपलब्धियों में रग्बी फुटबॉल खेल में 7 छात्र-छात्राओं ने स्वर्ण पदक हासिल किए। इसके अतिरिक्त, पेनचक सिलाट और ड्रैगन बोट खेलों में भी 10 बच्चों ने पदक जीते, जिससे जिले की खेल प्रतिभा को पूरे देश में नई पहचान मिली है। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी (डीएम) अभिलाषा शर्मा (भा.प्र.से.) ने इन होनहार खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "यह अरवल जिले के लिए गर्व का विषय है कि यहाँ के बच्चे न केवल शिक्षा में, बल्कि खेलकूद के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। ये युवा खिलाड़ी हमारे जिले के लिए प्रेरणा-स्रोत हैं।" डीएम ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा, ताकि अरवल की प्रतिभाएँ राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रगति कर सकें। जिला खेल पदाधिकारी सुनैना कुमारी ने भी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की मेहनत, अनुशासन और समर्पण ही उनकी सफलता की कुंजी है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को भविष्य में भी इसी उत्साह और लगन के साथ खेल क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News