भास्कर न्यूज |सहरसा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक ,व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक मुथु कुमारसामी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। उनका मोबाइल नंबर 8986587368,906011959 1 एवं टेलीफोन नंबर 06478225006 है। ये जिला अतिथि गृह के कमरा धेमुरा में ठहरे हैं। इनसे सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे के बीच मिल सकते हैं। सहरसा विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक मंजु राजपाल प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इनका मोबाइल नंबर 9065224621,898659199 7 एवं टेलीफोन नंबर 06478 228011 है। ये जिला अतिथि गृह के परवान कमरे में ठहरे हैं। इनसे अपराह्न 3 बजे से 4 बजे की बीच मिला जा सकता है। सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के प्रेक्षक आर रविशंकर प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इनका मोबाइल नंबर 7481924835,898659035 7 एवं टेलीफोन नंबर 06478225001 है। ये जिला अतिथि गृह के कोसी कमरा में ठहरे हें। इनसे प्रात: 9.30 बजे 10.30 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। महिषी विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक राहुल बाबूलाल गुप्ता प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इनका मोबाइल नंबर 8986169857,808413899 3 एवं टेलीफोन नंबर 06478 225002 है। ये जिला अतिथि गृह के तिलावे कमरा में ठहरे हैं। इनसे सुबह 10 बजे से11 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। चारों विधानसभा के पुलिस प्रेक्षक के तौर पर अजय पाल लांबा प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इनका मोबाइल नंबर 8986401485,903153849 4 एवं टेलीफोन नंबर 06478225004 है। ये जिला अतिथि गृह के कमरा नंबर 4 में ठहरे हैं। इनसे दिन के 11 बजे से 12 बजे के बीच मिल सकते हैं।