डीएम व एसपी ने कैंपों में सुविधाओं को परखा

Oct 19, 2025 - 04:30
 0  0
डीएम व एसपी ने कैंपों में सुविधाओं को परखा
सिटी रिपोर्टर| जहानाबाद डीएम अलंकृता पांडेय व एसपी विनीत कुमार ने शनिवार को मखदुमपुर व घोसी विधानसभा क्षेत्र में प्रखंड स्तर पर चिन्हित सीएपीएफ कैम्प में की गई अब तक की तैयारियों का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई जरूरी हिदायतें दी। दोनो आलाधिकारियों ने उच्च विद्यालय, उमता धरनई, मखदुमपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वहां आवासन की सभी सुविधा कर दी गई है लेकिन सीएपीएफ कैम्प जवानों की संख्या के अनुसार जितने शौचालय का निर्माण किया जाना था, वह पर्याप्त नहीं पाया गया। डीएम ने कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही समय-समय पर साफ सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी मखदुमपुर को दिया। उसके बाद दोनो ने घोसी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हुलासगंज प्रखंड के सीएपीएफ कैम्प हेतु चिन्हित विद्यालय यथा आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय, बौरी हुलासगंज तथा 10+2 उच्च विद्यालय, हुलासगंज का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलासगंज को दोनों जगह के सीएपीएफ कैम्प पर आने वाले जवानों के लिए समुचित पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ नियमित रूप से साफ सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को अतिरिक्त शौचालय की व्यवस्था करने का भी निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया ताकि कैंप में आने वाले पुलिस बल को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान कैंपों में स्नानागार की व्यवस्था, सभी कमरों की साफ-सफाई, पर्याप्त रोशनी, शौचालय की स्वच्छता और अन्य मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया। अधिकारियों ने सभी व्यवस्थाओं को सुचारू और पूर्ण रूप से सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी एवं एसपी ने इस दौरान ग्रामीणों से मिलकर उन्हें लोकतंत्र की मजबूती के लिए आगामी 11 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मत का निश्चित रूप से प्रयोग करने के लिए प्रेरित भी किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News