VIDEO: हम उतना पढ़े लिखे नहीं है... पर आप जोड़ लीजिए, बिहार चुनाव से पहले अनंत सिंह की बड़ी भविष्यवाणी

Aug 7, 2025 - 13:30
 0  0
VIDEO: हम उतना पढ़े लिखे नहीं है... पर आप जोड़ लीजिए, बिहार चुनाव से पहले अनंत सिंह की बड़ी भविष्यवाणी
अमित कुमार/पटना. जेल से बाहर निकलते ही मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक ने अपने बयानों से हलचल मचा दी है. दरअसल अनंत सिंह ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बिहार में 228 सीटें मिलेंगी, जबकि विपक्ष यानि महागठबंधन महज 15 सीटों पर सिमट कर रह जाएगा. अनंत सिंह ने कहा कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ टिकट दिया जाए, तो वे उनकी जमानत ज़ब्त करवा देंगे. नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “नीतीश से बेहतर मुख्यमंत्री न कभी हुआ है, न आगे होगा.” वहीं तेजस्वी को लेकर उन्होंने विवादास्पद बयान देते हुए कहा, “तेजस्वी यादव इस जन्म में मुख्यमंत्री बनने वाले नहीं हैं, अगला जन्म आ जाए तब शायद बन पाएं.” तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए अनंत सिंह ने कहा, “क्या उन्होंने अपने माता-पिता के सहयोग से लाखों युवाओं को नौकरी दिलवाई है?” अनंत सिंह ने यह भी बताया कि वे आज मोकामा में जनता से मिलने जा रहे हैं और कहा, “जनता ही मेरी असली मालिक है.”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News