नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए युवा कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम को लगातार दो वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. गुरुवार को एडिलेड में खेले गए वनडे में 2 विकेट से हार के साथ ही भारतीय टीम सीरीज भी गंवा बैठी. सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. गिल की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची टीम इंडिया से फैंस को जीत की उम्मीद थी, लेकिन नतीजा उलट रहा. गिल न केवल कप्तानी में नाकाम रहे, बल्कि बल्ले से भी कोई उल्लेखनीय योगदान नहीं दे सके. इसका खामियाजा भारतीय टीम को सीरीज गंवाकर चुकाना पड़ा. वहीं इस हार के बाद शुभमन गिल ने बताया है कि आखिर टीम इंडिया से कहां गलती हुई. एडिलेड वनडे में 2 विकेट से मिली हार के बाद शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,हमारे पास बोर्ड पर पर्याप्त रन थे. जब आप उस तरह के कुल का बचाव करने में सक्षम होने के लिए कुछ मौके छोड़ते हैं तो यह कभी भी आसान नहीं होता है. क्या इस मैच में टॉस ने अहम भूमिका निभाई, इसको लेकर गिल ने कहा,पहले गेम में, बारिश के कारण यह अधिक महत्वपूर्ण था. लेकिन इस खेल में, मैं इतना कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि दोनों टीमों ने लगभग 50 ओवर तक खेला. शुरुआत में विकेट थोड़ा ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रहा था. लेकिन मुझे लगता है कि 15-20 ओवर के बाद विकेट काफी अच्छी तरह से व्यवस्थित हो गया.