NSUI कार्यकर्ताओं ने छात्र कल्याण अध्यक्ष का पुतला फूंका:एडमिशन में गड़बड़ी का आरोप लगाकर किया हंगामा, बोले- मेधावी छात्रों को नहीं मिल रहा हक

Aug 11, 2025 - 20:30
 0  0
NSUI कार्यकर्ताओं ने छात्र कल्याण अध्यक्ष का पुतला फूंका:एडमिशन में गड़बड़ी का आरोप लगाकर किया हंगामा, बोले- मेधावी छात्रों को नहीं मिल रहा हक
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने नामांकन में धांधली समेत अन्य मुद्दों को लेकर आज LNMU के छात्र कल्याण अध्यक्ष अशोक कुमार मेहता का पुतला दहन किया। बेगूसराय जिला मुख्यालय के जीडी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज अध्यक्ष श्याम सुंदर कुमार ने किया। श्याम सुंदर ने बताया की सीबीसीएस सिस्टम से चल रहे प्रथम सेमेस्टर की नामांकन प्रक्रिया में भारी अनियमितता है, थर्ड राउंड सिलेक्शन लिस्ट में भी गड़बड़ी है। 2025-2029 के नामांकन प्रक्रिया में थर्ड राउंड सिलेक्शन लिस्ट में छात्र कल्याण अध्यक्ष अशोक कुमार मेहता से मिलकर स्थानीय बिचौलिए की ओर से धांधली किया गया है। बोले- मेधावी छात्रों को नामांकन से वंचित रखा गया है श्याम सुंदर ने बताया कि ठेकेदार एवं बिचौलिए के बच्चों का नाम मेरिट लिस्ट में डाला गया है। वहीं, मेधावी छात्र-छात्राएं सीट खाली नहीं रहने के कारण नामांकन से वंचित हो रहे हैं। ऐसे कार्य के बाद छात्र कल्याण अध्यक्ष अशोक कुमार मेहता अपने बचाव में तरह-तरह का बयान दे रहे हैं। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने LNMU के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी को इससे अवगत कराया। सिलेक्शन लिस्ट को रद्द करते हुए नामांकन प्रक्रिया में मेधावी छात्रों की लिस्ट जारी करने की अपील की गई है। छात्र कल्याण अध्यक्ष पर पूर्व में बीएड के नामांकन में गंभीर आरोप लग चुका है। NSUI के कॉलेज उपाध्यक्ष बोले- मेहता खुद पहले इसके ठेकेदार रह चुके हैं एनएसयूआई के कॉलेज उपाध्यक्ष रोहित कुमार मोनू ने बताया कि अशोक कुमार मेहता खुद ही पहले इसके ठेकेदार रह चुके हैं। वर्तमान स्थिति में भी उनकी ही संलिप्तता हो रही है। इससे विश्वविद्यालय के गरिमा पर भी यह सवाल खड़े हो रहे हैं और छात्र-छात्राओं के हित में विश्वविद्यालय सही ढंग से कार्य नहीं कर रही है। एनएसयूआई के छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा कि सीबीसीएस सिस्टम के अनुसार चल रहे प्रथम सेमेस्टर नामांकन प्रक्रिया में 1 लाख 85 हजार 227 बच्चों ने आवेदन किया था। सीट नहीं होने के कारण 45000 छात्र-छात्राएं नामांकन से वंचित रहे थे। उन्हें फिर से आवेदन करने का फरमान जारी किया। जब सीट खाली नहीं था तो आवेदन करने का मौका जायज नहीं था। ऐसे छात्र कल्याण अध्यक्ष छात्र-छात्राओं के कल्याण योग्य नहीं हैं। इन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए, इन पर कानूनी कार्रवाई किया जाए। मौके पर रिषभ कुमार, बबलू कुमार, कन्हैया सिंह, नवनीत सिंह, आदित्य कुमार, प्रिंस कुमार, दीपक कुमार, रौनक कुमार, वंशिका कुमारी एवं अंजलि कुमारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News