Bihar News: बिहार में बच्चे की हत्या के बाद पुलिस पर अटैक, गुस्साए लोगों ने सड़क किया जाम, कई गाड़ियों के तोड़े शीशे
Bihar News: बिहार के छपरा जिले से बड़ी खबर है, जहां बच्चे की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर अटैक किया. जिले के भेल्दी चौक के पास NH-722 को गुस्साए लोगों ने जाम कर खूब हंगामा किया. इसके साथ ही पुलिस टीम पर पथराव किया. इस दौरान कई पुलिस की गाड़ियों के शीशे तोड़े और उन्हें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.
रविवार को मिला था बच्चे का शव
पूरी घटना को लेकर बताया गया कि रविवार को मंद्रौली गांव से लापता 11 साल के शिवम कुमार का शव मिला था. शिवम के सिर पर जख्म के निशान थे. जिसके बाद शिवम के परिजनों की तरफ से यह आरोप लगाया गया था कि बच्चे की हत्या की गई है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने में नाकाम रही है. यह पूरी घटना जिले के अमनौर थाना इलाके से जुड़ी हुई है.
मौके पर पहुंचे डीएसपी और एसडीओ
आज शिवम के परिजन और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जमकर बवाल किया. इस दौरान मौके पर डीएसपी नरेश पासवान और सदर एसडीओ निधि राज पहुंची. उन्होंने लोगों को शांत कराने की कोशिश की. साथ ही मामले में न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया.
प्रशासन ने लोगों को दिया आश्वासन
लोगों को प्रशासन की तरफ से मामले में गंभीरता से जांच और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी को लेकर आश्वासन दिया गया. जिसके बाद किसी तरह वे शांत हुए. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही घटना को लेकर हर एक एंगल से जांच कर रही है.
लोगों ने क्या लगाया था आरोप?
बच्चे का शव मिलने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने बताया था कि पुलिस ने अगर अच्छे से प्रयास किया होता तो बच्चा सकुशल बरामद हो सकता था. बारह दिनों तक अपराधी बच्चे को छुपा कर रखे थे. इसके बाद उसकी हत्या कर झाड़ी में शव को फेंक दिया. इस घटना से नाराज और आक्रोशित लोगों ने इसमें शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस प्रशासन से मांग की है.
The post Bihar News: बिहार में बच्चे की हत्या के बाद पुलिस पर अटैक, गुस्साए लोगों ने सड़क किया जाम, कई गाड़ियों के तोड़े शीशे appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0