सुपौल में 7560 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त, तस्कर गिरफ्तार:15.12 लाख रुपए की नशीली पदार्थ और मैजिक वैन बरामद

Oct 14, 2025 - 20:30
 0  0
सुपौल में 7560 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त, तस्कर गिरफ्तार:15.12 लाख रुपए की नशीली पदार्थ और मैजिक वैन बरामद
सुपौलमें बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनजर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सुखानगर वार्ड नंबर-02 स्थित एक घर से पुलिस ने लगभग 15 लाख रुपए मूल्य के 7560 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरफ विस्कॉफ बरामद किया है। इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस के निर्देश पर जिले में नशा के कारोबार के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न हो सके। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि प्रतापगंज के सुखानगर वार्ड नंबर-02 निवासी श्यामनंदन कुमार के घर में मैजिक वाहन से लाकर प्रतिबंधित कफ सिरफ की बड़ी खेप भंडारित की गई है। घर की घेराबंदी कर तलाशी ली SP ने बताया कि सूचना के आधार पर अंचल अधिकारी प्रतापगंज, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने पुलिस निगरानी में श्यामनंदन कुमार के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान घर से करीब 756 लीटर प्रतिबंधित कोरेक्स कफ सिरफ बरामद किया गया। बेचने के उद्देश्य से घर में रखा था कफ सिरफ पूछताछ में आरोपी श्यामनंदन कुमार ने बताया कि उसने यह कफ सिरफ मैजिक गाड़ी से लाकर बेचने के उद्देश्य से घर में रखा था। मामले में प्रतापगंज थाना कांड संख्या 216/25 दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा बरामद प्रतिबंधित कफ सिरफ के Backward और Forward Linkage की जांच की जा रही है ताकि इस तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुँचा जा सके। बरामद सामानों में 756 लीटर कफ सिरफ, एक मैजिक वाहन और एक मोबाइल फोन शामिल हैं। छापेमारी दल में अंचल अधिकारी प्रतापगंज, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पुनम कुमारी, राजेश्वर कुमार तथा प्रतापगंज थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News