शेखपुरा में 'सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर':19 से 25 दिसंबर तक चलेगा, DM ने दिए निर्देश

Dec 15, 2025 - 20:30
 0  0
शेखपुरा में 'सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर':19 से 25 दिसंबर तक चलेगा, DM ने दिए निर्देश
शेखपुरा जिला प्रशासन ने 'सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर' अभियान के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को एक बैठक की। यह बैठक जिला पदाधिकारी शेखर आनंद की अध्यक्षता में मंथन सभागार में सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ आयोजित की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सुशासन को गांवों तक पहुंचाना और आम जनता की शिकायतों का त्वरित निष्पादन करना है। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के निर्देशानुसार, जिले में यह विशेष अभियान 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलाया जाएगा। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा जारी पत्र के अनुसार, जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में रोस्टर के अनुसार शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों के सफल संचालन के लिए पंचायत वार नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। 23 दिसंबर को मंथन सभागार में 'सुशासन कार्यशाला' का आयोजन अभियान के तहत, 19 से 21 दिसंबर तक जिले की अलग-अलग पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। 22 दिसंबर को सभी ग्राम पंचायतों में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इसके बाद, 23 दिसंबर को मंथन सभागार में 'सुशासन कार्यशाला' का आयोजन भी किया जाएगा। तत्पश्चात, आँकड़ों का संग्रह और पोर्टल पर अपलोडिंग का कार्य किया जाएगा। एक ही छत के नीचे कई सरकारी योजनाओं का फायदा इन विशेष शिविरों में ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे कई सरकारी योजनाओं का फायदा मिलेगा। इनमें स्वास्थ्य सेवाएं, आयुष्मान कार्ड, पेंशन योजना, राशन कार्ड सुधार, आधार कार्ड अद्यतन करना, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम कार्ड, किसान सेवाएं, बिजली संबंधित शिकायतें, बैंकिंग सेवाएं और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आदि शामिल हैं। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे शिविर स्थलों जैसे पंचायत सरकार भवन/पंचायत भवन पर साफ-सफाई, बिजली, फर्नीचर और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही, शिविर के दौरान प्राप्त सभी आवेदनों की विवरणी प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्र में जिला मुख्यालय भेजना अनिवार्य होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News