VIDEO: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर BCCI कब खोलेगी अपने पत्ते जानिए

Aug 17, 2025 - 20:30
 0  0
VIDEO: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर BCCI कब खोलेगी अपने पत्ते जानिए
नई दिल्ली. हाल ही में एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा पाकिस्तान और भारत की भागीदारी वाले एशिया कप के कार्यक्रम के ऐलान के बाद देश के एक वर्ग में इसको लेकर खासा रोष है. टूर्नामेंट का शेड्यूल आते हुए सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फैंस ने नाराजगी दिखाई थी कि अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए करीब दो दर्जन लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान से खेलना सही नहीं है. लेकिन आला सूत्रों के हवाले से एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच पर दोबारा विचार नहीं होगा क्योंकि यह तटस्थ स्थान पर खेला जाएगा. सूत्रों के अनुसार जब ओलिंपिक, एशियाई और सैफ खेलों में भारत पड़ोसी देश के खिलाफ खेल सकता है, तो फिर टीम क्रिकेट टीम तटस्थ स्थान पर बहुद्देशीय भागीदारी वाले टूर्नामेंट में क्यों नहीं खेल सकती. 14 सिंतंबर को भारत पाक मैच पर रोक नहीं लगेगी क्योंकि यह द्विपक्षीय मुकाबला नहीं है. अगर भारत ऐसे बहुउद्देशीय टूर्नामेंटों में नहीं खेलेगा, तो इसका सीधा फायदा पाकिस्तान को मिलेगा. BCCI सूत्र ने कहा, यह पाकिस्तान को वॉक-ओवर देने जैसा होगा. भारत नहीं चाहता कि पाकिस्तान को वॉक-ओवर मिले. अगर ओलिंपिक में भारत के खिलाफ कोई पाकिस्तानी टीम या पाकिस्तानी खिलाड़ी होगा. तो फिर भारत क्यों न खेले और पाकिस्तान को हराए.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News