586 मामलों का हुआ निपटारा, पक्षकारों में समझौते से 1.14 करोड़ की रिकवरी
भास्कर न्यूज|मधुबनी जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को वर्ष 2025 का तीसरे राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जिसमें कुल 586 मामलों का निपटारा हुआ। सबसे अधिक बैंक ऋण से संबंधित मामलों का निपटारा हुआ। जबकि आपराधिक व सुलहनीय मामले का 110, बिजली चोरी से संबंधित 34 मामला, श्रम विवाद से संबंधित 3 मामलों व क्लेम से संबंधित 1 मामला, मैट्रिमोनियल विवाद से संबंधित 7 मामलों का निपटारा किया गया। मामलों में टेलीफोन से संबंधित 6, श्रीराम फाइनेंस से संबंधित 26, हीरो फिन कार्प 1 व महिंद्रा मोटो कॉर्प्स से संबंधित एक मामला का निपटारा हुआ। बैंक ऋण से संबंधित सबसे ज्यादा पंजाब नेशनल बैंक के 107, बिहार ग्रामीण बैंक के 77, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 71, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 50, बैंक ऑफ इंडिया के 28, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 24, बैंक ऑफ बडौदा के 16, केनरा बैंक के 12, यूको बैंक के 4, इंडियन बैंक के 6,बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 1, इंडियन ओवरसीज बैंक के 1 मामला आए थे। वहीं, पक्षकारों के बीच 2 करोड़ 11 लाख 15 हजार 990 रुपए का समझौता हुआ जबकि एक करोड़ चौदह लाख एकतालीस हजार एक सौ इकवान रुपए रिकवरी हुआ। मुकदमे के निपटारा के लिए पांच बेचों का गठन किया गया था। बेंच संख्या 1 के पीठासीन पदाधिकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश, द्वितीय रचना राज,बेंच संख्या 2 के पीठासीन पदाधिकारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार महथा, बेंच संख्या 3 के पीठासीन पदाधिकारी अनुमंडल दंडाधिकारी सचिन कुमार, बेंच संख्या 4 के पीठासीन पदाधिकारी मुंसिफ प्रथम अनुष्का चतुर्वेदी, बेंच संख्या 5 के पीठासीन पदाधिकारी प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीवा नन्द झा बनाए गए थे। वहीं, पक्षकारों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया था।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0