हिसुआ विस में चला स्वीप मतदाता जागरुकता अभियान
नवादा |भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में आईसीडीएस द्वारा व्यापक मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया। आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के महत्व की जानकारी दी और 11 नवम्बर को होने वाले मतदान में अवश्य भाग लेने का आह्वान किया। लोकतंत्र को सशक्त बनाएं” का संदेश प्रसारित करना था, जिससे सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र की नींव को और मजबूत बना सकें। जीविका दीदियों और विकास मित्रों ने मिलकर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जीविका दीदियों एवं विकास मित्रों ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। सुरक्षित छठ के लिए प्रशासन ने की व्यापक सुरक्षा की तैयारी सिटी रिपोर्टर | शेखपुरा आगामी छठ पर्व को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन और पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में डीएम ने कहा कि छठव्रतियों को विभिन्न घाटों, पोखरों और तालाबों में अर्घ्य अर्पित किए जाने वाले स्थलों पर किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए 70 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। बैठक में यह निर्देश भी दिए गए कि असुरक्षित घाटों पर अर्घ्य न अर्पित किए जाएं और गहरे घाटों में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए। सभी गहरे घाटों पर गोताखोरों की तैनाती की जाय। साथ ही सभी अंचल अधिकारियों को गोताखोरों के नाम और मोबाइल नंबरों को बैनर के माध्यम से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया, ताकि आपात स्थिति में आम जनता उनसे संपर्क कर सके। प्रशासन ने पूजा समितियों से आग्रह किया कि घाटों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र और चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जाए। नगर क्षेत्रों के घाटों की जिम्मेदारी संबंधित नगर कार्यपालक अधिकारियों को दी गई है। कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि बिजली के जर्जर तारों की मरम्मत समय पर कराई जाए। स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सिविल सर्जन को सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं सदर अस्पताल पर मेडिकल टीम और एंबुलेंस तैयार रखने का आदेश दिया गया। छठ घाट पर पटाखे न जलाने की अपील डीएम आरिफ अहसन ने स्टेशन मास्टर को रेल लाइन किनारे बने छठ घाट के समीप ट्रेन की गति घटाने और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त, सभी अग्निशमन यंत्रों को टीम सहित तैयार रखने की भी व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन ने छठ पर्व के अवसर पर जिलावासियों से अपील की है कि वे घाटों पर पटाखे न जलाएं और पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार, अपर समाहर्ता लखिन्द्र पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी रोहित कर्दम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0