'राहुल-तेजस्वी एक दूसरे को नहीं देखना चाहते':आरा में जदयू प्रत्याशी के समर्थन में मनोज तिवारी की जनसभा, बोले- महागठबंधन को बिहार के विकास से मतलब नहीं

Oct 24, 2025 - 16:30
 0  0
'राहुल-तेजस्वी एक दूसरे को नहीं देखना चाहते':आरा में जदयू प्रत्याशी के समर्थन में मनोज तिवारी की जनसभा, बोले- महागठबंधन को बिहार के विकास से मतलब नहीं
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एनडीए गठबंधन के जेडीयू प्रत्याशी एवं एमएलसी राधा चरण साह के समर्थन में बेलाउर गांव में भव्य जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में दिल्ली के सांसद सह मशहूर भोजपुरी गायक मनोज तिवारी विशेष रूप से पहुंचे। जनसभा में पहुंचने से पहले उन्होंने प्रसिद्ध बेलाउर सूर्य मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने जेडीयू प्रत्याशी राधा चरण साह को जीत की माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं। जनसभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, एनडीए गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। मौके पर पूरे इलाके में चुनावी माहौल देखने को मिला। 'महागठबंधन के अंदर लट्ठबाजी चल रही, इनकी नीयत विकास की नहीं है' सभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने विकास और सुशासन की नई मिसाल कायम की है। जनता एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्थिर सरकार देने का मन बना चुकी है। आगे मीडिया से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि जो महागठबंधन के अंदर जो लट्ठबाजी चल रही है। उसी का परिणाम है ये लोग चुनाव के वोटिंग का दिन करीब आ गया है तब अपना नेता तय कर रहे हैं। मनोज तिवारी ने कहा कि इसका मतलब है कि इनकी नीयत बिहार के विकास के लिए नहीं है। इनकी नीयत सिर्फ इनके अपने विकास से है। ये बिहार को लूटने वाली टीम के अलग–अलग सदस्य है। किसका कितना हिस्सा होना चाहिए,उसकी लड़ाई में इनका ना तो सीट शेयरिंग तय हो पा रहा है। ना तो नेता तय कर पा रहे है। अब तो पता चला गया कि राहुल गांधी तेजस्वी यादव को देखना नहीं चाहते है। तेजस्वी राहुल को देखना नहीं चाहते है। मनोज तिवारी बोले- मुकेश सहनी अलग-थलग पड़े, कांग्रेस के साथ महागठबंधन का पर्दाफाश हो गया मुकेश सहनी बेचारे अलग–थलग पड़ गए है। कांग्रेस के साथ–साथ पूरा महागठबंधन का पर्दाफाश हो गया है। अगर कोई बिहार का भला चाहता है,तो वो NDA सरकार सोचता है। मनोज तिवारी ने पवन सिंह के टिकट कटने के सवाल पर कहा कि पवन सिंह विधानसभा का चुनाव लड़ना ही नहीं चाहता है। वो सांसद लड़ना चाहता है। आसनसोल से पवन को मैने ही टिकट दिलवाया था। पवन को भी पता है। बाद में उनका चुनाव लड़ने का मन नहीं किया,आगे उनको सही जगह से चुनाव लड़ाया जाएगा। वही खेसारी के आरोप पर मनोज ने कहा कि मर्यादा ही तो आदमी का पहचान है। खेसारी बाबू हमारे संगीत सिनेमा में हमारे छोटे भाई है। हम उनके लिए बुरा नहीं बोल सकते है। उन्होंने कहा कि NDA 175+ पर है। संदेश विधानसभा से राधा चरण साह भारी मतों से जीतेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News