पीएम मोदी की जनसभा में कई महिलाओं की ज्वेलरी गायब:रोती हुईं निकली महिलाएं, बोलीं- शिकायत के बाद पुलिस ने भगाया, झूठ बोलने का आरोप लगाया
समस्तीपुर के दूधपूरा हवाई अड्डा मैदान पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के दौरान महिला गैलरी से कई महिलाओं के जेवर गायब हो गए। सभा के बाद कई महिलाएं रोती हुईं बाहर निकली, जबकि गैलरी में भारी सुरक्षा व्यवस्था थी। इसके बावजूद महिलाओं के गले से ज्वेलरी गायब हो गई। विशनपुर बथुआ निवासी चांदनी देवी ने बताया कि मैं अपने गांव की आशा के साथ प्रधानमंत्री की सभा में आयी थी। मैं महिला गैलरी में बैठी थी। इसी दौरान कार्यकर्ता के वेश में बैठी महिला चोर ने उनके गले से दो चकती, ढोलना गले से कब उतार लिया, इसका पता ही नहीं चला। जब मेरा ध्यान गया तो पास में कार्यकर्ता बनकर बैठी महिला वहां नही दिखी, उसी महिला ने ज्वेलरी की चोरी की है। चांदनी ने कहा कि जब महिला गैलरी में तैनात पुलिसकर्मी को जानकारी दी, तो उन्होंने मुझे भगा दिया और कहा कि झूठ बोल रही हो। पीड़ित महिला बोली- तीन महीने पहले ही ज्वेलरी खरीदी थी वहीं, चोरी की शिकार सिरोपट्टी गांव की रहने वाली रिंकू देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने पहुंची थी। जब पीएम मोदी की सभा चल रही थी, तब किसी ने मेरे गले से मंगलसूत्र, चकती और ढोलना चुरा लिया। तीन महीने पहले ही पति ने ज्वेलरी खरीदी थी। रोती हुई रिंकू देवी ने बताया कि यहां तैनात पुलिस को जानकारी दी। लेकिन पुलिस की ओर से कोई मदद नहीं मिली। गहना नहीं मिला तो घर पहुंचने पर पति डांटेंगे। रिंकू और चांदनी देवी के अलावा भी कई महिलाओं ने मंगलसूत्र, सोने की चेन आदि की चोरी की बात कही है। सभी स्थल पर पुलिस की भारी संख्या में तैनाती के बावजिद चोरी इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा दिया है। पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा? उधर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कहा कि अबतक किसी भी पीड़ित महिला की ओर से थाने में लिखित रूप से गहना चोरी होने की जानकारी नहीं दी गई है। पीड़िता की ओर से अगर आवेदन दिया जाता है तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और मामले की जांच पड़ताल की जाएगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0