रेलवे स्टेशनों पर गूंजने लगे महापर्व के गाने:छठ के गाने बजाकर यात्रियों का स्वागत, समस्तीपुर समेत रेल मंडल के 30 स्टेशनों पर सुनाई दे रही धुन
समस्तीपुर रेलवे मंडल के समस्तीपुर समेत 30 स्टेशनों पर रेलवे इन्क्वायरी से छठ गीत बजाय जा रहे हैं। जो न केवल यात्रियों के मन को छूने वाला अनुभव बन रहा है, बल्कि उन्हें बिहार की संस्कृति से भी जोड़ रहा है। हर स्टेशनों पर यात्रियों के लिए लगाए गए टीबी स्क्रीन से प्रचार प्रसार के बदले छठ गीत प्रसारित किए जा रहे हैं। समस्तीपुर रेलवे मंडल में यह पहली बार किया जा रहा है। जिससे यात्रियों में अलग की अनुभूति हो रही है। पहली बार छठ के गीतों से रेलवे यात्रियों का स्वागत रेलवे के मीडिया प्रभारी आर के सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशनों पर स्टेशन उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से छठ के गीतों के साथ यात्रियों का स्वागत पहली बार हो रहा है। यह कोशिश अपने आप में विशिष्ट है और दूर दराज से आने वाले यात्रियों को बिहार की सोंधी संस्कृति से जोड़ रही है। समस्तीपुर के अलावा भारतीय रेलवे के कोलकाता, नई दिल्ली, दिल्ली, आनंद विहार, आसनसोल, गोरखपुर, रांची, पटना, दानापुर राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, हाजीपुर, सोनपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा ,जमालपुर, मुंगेर, कटिहार, नरकटियागंज, मोतिहारी सहित 30 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर छठ के गीत बजाय जा रहे हैं। यात्रियों के ठहराव के लिए बनाया गया है स्टेबलिंग एरिया समस्तीपुर समेत मंडल के सहरसा, मधेपुरा, जयनगर, दरभंगा, रक्सौल, मुजफ्फरपुर आदि स्टेशनों पर 100 फीट लंबा स्टेबलिंग एरिया बनाया गया है। जहां महापर्व के बाद जुटने वाली यात्रियों को बैठने की व्यवस्था की जा रही है। इस पंडाल में यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही टिकट काउंटर के साथ ही पूछताछ केंद्र, मेडिकल टीम को तैनात किया गया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0