सीएम नीतीश कुमार आज भोजपुर आएंगे:209 करोड़ की सौगात देंगे, 140 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

Sep 6, 2025 - 08:30
 0  0
सीएम नीतीश कुमार आज भोजपुर आएंगे:209 करोड़ की सौगात देंगे, 140 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज भोजपुर के दौरे पर रहेंगे। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 209.59 करोड़ रुपए की 140 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें 133.98 करोड़ रुपए की 76 योजनाओं का शिलान्यास और 75.61 करोड़ रुपए की 64 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है। कार्यक्रम की शुरुआत बिहियां चौरस्ता से होगी। यहां सीएम 11 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे। इसके बाद जगदीशपुर नगर के नया टोला स्थित बस पड़ाव मैदान पहुंचेंगे। योजना एवं विकास, पंचायती राज, नगर विकास एवं आवास, शिक्षा, ग्रामीण कार्य, स्वास्थ्य, अल्पसंख्यक कल्याण, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, पशु एवं मत्स्य संसाधन, लघु जल संसाधन, खनन एवं भू-तत्व सहित करीब एक दर्जन विभागों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉलों का सीएम निरीक्षण करेंगे और लाभुकों से सीधा संवाद करेंगे। इसमें जीविका दीदी, सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी, मुफ्त बिजली बिल योजना के उपभोक्ता, आवास योजना के लाभार्थी, आशा कार्यकर्ता, किसान सलाहकार और पीडीएस दुकानदार शामिल रहेंगे। लाभुकों को सांकेतिक तौर पर चेक भी देंगे। प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी मुख्यमंत्री का अगला पड़ाव नगर का सवारथ साहू प्लस टू उच्च विद्यालय का खेल मैदान होगा। जहां आम जनता से सीधा संवाद करेंगे। कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बस पड़ाव मैदान में समतलीकरण, पंडाल निर्माण और बैरिकेडिंग का काम पूरा हो गया है। खेल मैदान में भी चारों ओर बैरिकेडिंग, हेलीपैड निर्माण और सड़क मरम्मत का काम भी पूरा कर लिया गया है। बिहियां चौरस्ता के पास दो और जगदीशपुर खेल मैदान में एक हेलीपैड बनाया गया है। जहां से सीएम का आवागमन सुनिश्चित होगा। मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट का कार्यक्रम 11:55 बिहियां चौरस्ता के समीप स्थित हैलीपैड पर आगमन। यहां से कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान। 12:01 बजे बिहियां चौरस्ता स्थित कार्यक्रम स्थल पर आगमन। प्रगति यात्रा की योजनाओं का शिलान्यास एवं निरीक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे। 12:10 बजे कार्यक्रम स्थल से नयाका टोला जगदीशपुर के लिए प्रस्थान। 12:20 बजे नायका टोला जगदीशपुर आगमन एवं बस पड़ाव मैदान नयका टोला में जीविका दीदियों, पेंशनधारी लाभुकों एवं अन्य लाभुकों से संवाद कार्यक्रम में भाग लेना। 12:35 बजे स्वारथ साहू उच्च विद्यालय के लिए आगमन। स्वारथ साहू उच्च विद्यालय के मैदान में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लेना। 1:20 स्वारथ साहू उच्च विद्यालय, जगदीशपुर स्थित हेलीपैड से पटना हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News