दरभंगा के अलीनगर थाना क्षेत्र के नीलपुर गांव में एक युवक की हत्या हुई है। मृतक बहादुरपुर प्रखंड के गंगिया गांव निवासी जमेली सदा है। जमेली की शादी करीब 15 साल पहले नीलपुर गांव में हुई थी। वो ससुराल में ही रहता था। परिजन का कहना है कि शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे, नाक और मुंह से खून निकल रहा था। मृतक के चचेरे भाई सरवन सदा ने आरोप लगाया कि जमेली की हत्या उसकी पत्नी रूबी देवी ने ही की है। जब मैं गांव पहुंचा तो शव कमरे में पड़ा हुआ था, जबकि घर के अन्य सदस्य फरार थे। स्थानीय लोगों ने भी पत्नी की संलिप्तता की आशंका जताई। परिजन का कहना है कि मृतक मंगलवार को मजदूरी करने के लिए मद्रास जाने वाला था, लेकिन इससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। ससुराल में हुई थी कहासुनी अलीनगर थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पत्नी रूबी देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, मृतक के ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य फरार बताए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि घटना से एक दिन पहले मृतक ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी। घर छोड़कर चला गया था। इसके बाद वह फिर लौटा, जहां ससुराल पक्ष के लोगों के साथ उसकी कहासुनी और मारपीट हुई। आशंका है कि इसी क्रम में उसे गंभीर चोटें लगीं। देर रात जमेली घर में सो गया, लेकिन सुबह जब दरवाजा खोला गया तो वह मृत पाया गया। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। मृतक के माता-पिता और भाई-बहन पहले ही गुजर चुके हैं। वह अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गया है। परिजन इस घटना को हत्या मानते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक मृतक के परिजनों की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही विधिवत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।