शहादत दिवस पर याद किए गए जगदेव बाबू

Sep 6, 2025 - 04:30
 0  0
शहादत दिवस पर याद किए गए जगदेव बाबू
रतनी अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 51 वीं शहादत दिवस उनके पैतृक गांव शकूराबाद (कुरहारी )में श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। जहां लोगों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सह 20 सुत्रीय जिला कार्यकारिणी सदस्य शशि भूषण कुमार उर्फ़ गोपाल शर्मा ने कहा कि जगदेव बाबू एक व्यक्ति नहीं विचार थे, वे हमेशा गरीब गुरबों के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते रहे ।उनका कहना था की सौ में नब्बे शोषित है नब्बे भाग हमारा है ।दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा नहीं चलेगा । सामाजिक ,आर्थिक और सांस्कृतिक असमानता के खिलाफ संघर्ष करने वाले जगदेव बाबू बचपन से ही इसके लिए लड़ाई लड़ते रहे ।उन्होंने कहा था कि जिस लड़ाई की बुनियाद मैं आज डाल रहा हूं वह लड़ाई लंबी और कठिन होगी ,इसमें आने और जाने वालों की कमी नहीं रहेगी परंतु इसकी धारा नहीं रुकेगी ।इसमें पहली पीढ़ी के लोग मारे जाएंगे, दूसरी पीढ़ी के लोग जेल जाएंगे तथा तीसरी पीढ़ी के लोग राज करेंगे जीत अनतत्वा हमारी ही होगी ।वहीं जदयू जिलाध्यक्ष सह जिला कार्यकारिणी उपाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने कहा की जगदेव बाबू को बिहार लेनिन कहा जाता है क्योंकि समाज के गरीब और वंचित वर्ग के उत्थान और हक के लिए उन्होंने लम्बी लड़ाई लड़ी थी ।वे जीवन भर दलितों,पिछड़ों और अकलियतों की एकता के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे।। इस मौके पर जदयू नेता रामभवन सिंह कुशवाहा,जदयू के पूर्व जिला संगठन प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह ,पूर्व जदयू जिला प्रवक्ता अमित कुमार पम्मु , रतनी उप प्रमुख राजेश्वर प्रसाद , विनोद कुमार दांगी ,नन्द शर्मा पोखवां, संजय कुमार, कृष्णाम्बुज कुमार, संजय कुमार के अलावा काफी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News