लखीसराय में BPSC 71वीं प्रीलिमिनरी एग्जाम शुरू:11 केंद्रों पर 4560 अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा, मोबाइल-कैलकुलेटर पर रोक
लखीसराय में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा आज 11 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुई। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में लगभग 4560 अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। आयोग ने परीक्षा को कदाचारमुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ फोटो युक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा, प्रत्येक अभ्यर्थी को एक अतिरिक्त एडमिट कार्ड भी साथ लाना होगा, जिसे परीक्षा अवधि के दौरान वीक्षक को जमा करना होगा। परीक्षा में कई पाबंदियां आयोग ने लागू की आयोग ने परीक्षा में कड़ाई बनाए रखने के लिए कई पाबंदियां लागू की हैं। अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्मार्ट वॉच, पेजर, व्हाइटनर, ब्लेड जैसी किसी भी प्रकार की सामग्री परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई अभ्यर्थी इन नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाता है, तो न केवल उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा, बल्कि आगामी 5 सालों तक आयोग की किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दी जाएगी। अफवाह फैलाने वालों पर 3 सालों तक लगाया जाएगा प्रतिबंध आयोग ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाया है। यदि कोई व्यक्ति परीक्षा से संबंधित अफवाह फैलाता पाया जाता है, तो उस पर 3 सालों तक आयोग की परीक्षाओं में शामिल होने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और प्रवेश केवल परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पूर्व तक ही दिया जा रहा है। देर से आने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए व्यवस्था इन कड़े नियमों और तैयारियों का उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और कदाचारमुक्त बनाना है, ताकि योग्य अभ्यर्थियों को ही सफलता का अवसर मिले। प्रशासन एवं आयोग दोनों ही स्तर पर परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे निर्धारित समय पर केंद्र पर पहुंचें और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0