औरंगाबाद में हाई टेंशन बिजली तार के चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना माली थाना क्षेत्र के कुरगांई गांव की है। मृतक 55 साल का गनौरी राम गांव निवासी स्वर्गीय राम जी राम का बेटा था। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि गनौरी राम शनिवार की सुबह घर से शौच के लिए गांव से पश्चिम दिशा की ओर नहर के पास गया था। जहां से शौच कर वापस लौट के क्रम में बधार में टूट कर गिरा हुआ 11000 केवीए का हाई टेंशन तार के चपेट में आ गया। बिजली करंट के चपेट में आकर उसे झूलसता देख आसपास खेत में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाकर इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों ने उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे व आनन-फानन में उसे इलाज के लिए कुटुंबा रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे। पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा बिजली करंट से अधेड़ की मौत की सूचना पर माली थाना के पुलिस वहां पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गनौरी मृतक घर पर ही रहकर खेती गृहस्थी का काम करता था। उसके तीन बेटे व पांच बेटियां हैं। सब की शादी हो चुकी है। परिजनों का कहना है कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण घटना हुई है। उन्होंने सरकारी प्रावधान के अनुरूप मुआवजा की मांग की है।