सन्हौला में सड़क किनारे मिले अज्ञात बुजुर्ग:स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर, परिजनों की तलाश जारी

Sep 13, 2025 - 12:30
 0  0
सन्हौला में सड़क किनारे मिले अज्ञात बुजुर्ग:स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर, परिजनों की तलाश जारी
भागलपुर जिले के सन्हौला में एक अज्ञात बुजुर्ग को गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बुजुर्ग मोटरसाइकिल गैरेज सन्हौला रोड के किनारे मिले थे। स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है। हालांकि, परिजनों के नहीं पहुंचने के कारण वे अभी भी सन्हौला स्वास्थ्य केंद्र में ही हैं। स्वास्थ्य केंद्र ने मामले की सूचना सन्हौला पुलिस को दी है। पुलिस अस्पताल पहुंचकर बुजुर्ग की पहचान कराने की कोशिश कर रही है। चिकित्सकों के अनुसार, बुजुर्ग को तत्काल उचित इलाज की आवश्यकता है। अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है और न ही कोई परिजन सामने आया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News