पिकअप की ठोकर से बाइक सवार जख्मी:दुकान से खाना खाने जा रहे थे घर, समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ पर एक्सीडेंट

Sep 13, 2025 - 16:30
 0  0
पिकअप की ठोकर से बाइक सवार जख्मी:दुकान से खाना खाने जा रहे थे घर, समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ पर एक्सीडेंट
समस्तीपुर में पिकअप और बाइक के बीच सीधी टक्कर हुई। इसमें जनरल स्टोर दुकानदार जख्मी हो गया। जख्मी दुकानदार मोरदिवा गांव के मोहम्मद तसलीम का बेटा मोहम्मद सोनू है। मामला समस्तीपुर दरभंगा मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरदिवा गांव के पास का है। घटना की सूचना पर जुटे परिवार के लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसकी नाजुक की स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है हालांकि परिवार के लोग उसे शहर के एक बड़े निजी अस्पताल में ले गए हैं। खाना खाने के लिए जा रहा था घर सोनू मल्हटोल के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास जनरल स्टोर की दुकान चलाता था। दोपहर वह अपनी बाइक से खाना खाने के लिए घर जा रहा था इसी दौरान रोसरा की ओर से आ रही एक पिकअप ने उसे ठोकर मार दी। इस घटना में पिकअप उसके बाएं पैर पर चढ़ गया। इसके शरीर में कई जगह पर गहरा जख्म आया है। इस घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। हल्ला होने पर जुटे लोगों ने मोहम्मद सोनू को मौके से उठाकर सदर अस्पताल लाया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। जहां से उसे रेफर कर दिया गया है। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि अभी थाने को दुर्घटना को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News